शाहजहांपुर: गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में दिखेंगे शाहजहांपुर के तारिक खान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर,अमृत विचार।शुक्रवार को पूरे देश मे रिलीज हुई बड़े बजट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी तारिक खान अभिनय करते नजर आएंगे। निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित इस फिल्म मे तारिक खान, रहमान की भूमिका में नजर आएंगे। गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में तारिक खान ने रहमान का किरदार निभाकर अमिट …

शाहजहांपुर,अमृत विचार।शुक्रवार को पूरे देश मे रिलीज हुई बड़े बजट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी तारिक खान अभिनय करते नजर आएंगे। निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित इस फिल्म मे तारिक खान, रहमान की भूमिका में नजर आएंगे।

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में तारिक खान ने रहमान का किरदार निभाकर अमिट छाप छोड़ी है। इससे पहले भी वह कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं, उनके अभिनय और कद-काठी को देखते हुए ही, तारिक को इस फिल्म में मौका मिला है। गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, विजय राज, सीमा पहावा, छाया जैसे दिग्गजों के बीच तारिक खान को काम करने का मौका मिला है।

तारिक खान कोरोनेशन आर्ट थियेटर के वैनर तले तमाम नाटकों में अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने दीमक, राम लीला, पर्दाफाश, शहंशाह एडिपस आदि कई नाटको से अपने अभिनय की शुरूआत कर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से तीन वर्षीय पूर्ण कालिक डिग्री हासिल की। वह लगातार मुम्बई में रहकर फिल्मों मे काम करने के साथ नाटकों में भी सक्रिय रहे।

तारिक ने प्रख्यात निर्देशक फिरोज अब्बास खान द्वारा निर्मित नाटक मुगले आजम में भी अभिनय कर अपनी दमदार आवाज का जादू विखेरा है। शेक्सपियर के मैकबेथ नाटक को नौटकी शैली मे करने के साथ ही अन्य कई नाटको का स्वयं सफलता पूर्वक निर्देशन किया है। इससे पहले वह फ़िल्म ओमरता, कैश ऑन डिलीवरी, रोमियो अकबर वॉल्टर, तानाजी, श्रीकांत बशीर, डिबुक आदि फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। तारिक की सफलता पर उनके परिवार के सदस्यों के अलावा साथियों और मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

ये भी  पढ़ें-

कानपुर: हकीकत में जिंदा, कागजों में मुर्दा, कोरोना काल में जिम्मेदारों ने जीवित लोगों के बनाए मृत्यु प्रमाणपत्र

संबंधित समाचार