बहराइच: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी उमंग एप से स्वयं कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बहराइच। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए अब गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बाल विकास विभाग के उमंग एप को डाउनलोड कर सभी मोबाइल से ही रजिस्ट्रेशन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सरकार कई कल्याणकारी योजना चला रही है। प्रधानमंत्री …
बहराइच। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए अब गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बाल विकास विभाग के उमंग एप को डाउनलोड कर सभी मोबाइल से ही रजिस्ट्रेशन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सरकार कई कल्याणकारी योजना चला रही है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) भी ऐसी ही एक योजना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया-सरकारी योजनाओं को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार इन्हें ऑनलाइन कर रही है।
इसी क्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से “उमंग” ऐप जारी किया गया है। इस ऐप पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना भी उपलब्ध है। पहली बार गर्भवती होने पर महिलाएं इस एप पर जाकर स्वयं पंजीकरण कर योजना का लाभ उठाएं।
उन्होंने बताया कि https://web.umang.gov.in/uaw/i/v/ref पर जाकर “उमंग” ऐप डाउनलोड किया जा सकता है। पीएमएमवीवाई ही नहीं, इस ऐप पर जाकर कई अन्य सरकारी योजनाओं में भी आवेदन किया जा सकता है। जिला कार्यक्रम दिलीप कुमार सिंह ने बताया की “उमंग” ऐप के जरिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
लाभार्थी अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर “फ्लैगशिप” स्कीम (हेल्थ) पर जाकर पीएमएमवीवाई का विकल्प चुन सकती हैं। इसके अलावा “उमंग” ऐप पर सीधे पीएमएमवीवाई सर्च करके भी सेल्फ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
39.94 करोड़ का हुआ वितरण
पीएमएमवीवाई के जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया- योजना के तहत जनपद में जनवरी 2017 से अब तक पहली बार मां बनने वाली एक लाख से अधिक महिलाओं को 39.94 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। सहायता राशि का भुगतान सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में किया जाता है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए संयुक्त खाता मान्य नहीं है।
पढ़ें- पाकिस्तानी सेना में पहली बार लेफ्टिनेंट कर्नल बने दो हिंदू अफसर
