बरेली: ओवरब्रिज पर रखे जा रहे गाटर, लगा जाम
फतेहगंज पूर्वी,अमृत विचार। हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। ओवरब्रिज पर रोड बिछाने के लिए गाटर रखने का काम चल रहा है। इसी वजह से रेलवे क्रासिंग पर रविवार को भी दिन भर जाम के हालात रहे। सुबह से शाम तक लोग जाम में जूझते रहे। इसके बाद …
फतेहगंज पूर्वी,अमृत विचार। हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। ओवरब्रिज पर रोड बिछाने के लिए गाटर रखने का काम चल रहा है। इसी वजह से रेलवे क्रासिंग पर रविवार को भी दिन भर जाम के हालात रहे। सुबह से शाम तक लोग जाम में जूझते रहे। इसके बाद भी वहां पर कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं किया गया।
कई बार चालकों के बीच में विवाद की नौबत भी आ गई। हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर वर्षों से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। कुछ दिन से ओवरब्रिज पर रोड बिछाने के लिए गाटर रखे जा रहे हैं। रविवार को जैसे ही गाटर रखने का काम शुरू हुआ। वैसे ही जाम के हालात बनने लगे। शाम तक जाम में सैकड़ों की संख्या में वाहन फंस गए।
ऐसे में वाहनों में सवार लोगों को काफी दिक्कत हुई। कई चालक धीरे धीरे वाहनों को निकालने का प्रयास करते रहे, लेकिन रोड के गड्ढे बाधा बन गए। जिस वजह से वाहन नहीं निकल पा रहे थे। मौके पर कोई पुलिस कर्मी मौजूद न होने से कई बार चालकों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। लेकिन लोगों ने बीच बचाव कर दिया। देर शाम तक जाम के हालात बने रहे।
बुजुर्गों और बच्चों को हुई दिक्कत
जाम लगने से सबसे अधिक समस्या बच्चों और बुजुर्गों को हुई। वहीं सड़क से उठ रही धूल के गुबार के कारण दमा रोगी भी वाहनों के अंदर परेशान होते रहे। कई बार एंबुलेंस भी फंसी, लेकिन कुछ जागरूक लोगों ने उन्हें किसी तरह जाम से निकलवा दिया। जाम में फंसे लोगों ने बताया कि रोड के गड्ढे सही होते तो इतना बिकराल स्थिति नहीं बनती।
नहीं दिखी पुलिस
भीषण जाम लगने के बाद भी सड़क पर सुरक्षा या फिर जाम खुलवाने के लिए पुलिस को नहीं लगाया गया। उधर पुलिस कर्मियों का कहना है कि यहां तो जाम की समस्या प्रतिदिन होती है। फोर्स भी कम है। अधिकांश फोर्स चुनाव में गया है। जिससे ड्यूटी नहीं लग पा रही है। वहीं एक पुलिस कर्मी ने बताया कि अधिकांश पुलिस कर्मी रोड पर ड्यूटी नहीं करना चाहते हैं। वजह है कि उड़ती धूल के कारण वे बीमार हो रहे हैं। मास्क आदि भी नहीं दिया जाता है।
जैतीपुर, कटरा होकर निकालने गए वाहन
जाम लगने के कारण कई वाहन कटरा जैतीपुर होते हुए फरीदपुर से बरेली के लिए पहुंचे। वहीं फर्रूखाबाद, कानपुर से आने वाले वाहन खैरपुर, जैतीपुर, खेड़ा बझेड़ा होते हुए बरेली पहुंचे। इस रोड पर भी कई बार जाम लग गया। वजह रही कि जैतीपुर से तिलहर तक रोड में गड्ढे ही गड्ढे हैं। जिस कारण वाहनों की गति काफी धीमी रहती है।
फतेहगंज पूर्वी
रेलवे फाटक हुलास नगरा पर बन रहे ओवर ब्रिज पर गाटरो के ऊपर रोड बिछाए जाने के चलते आज सुबह से ही राजमार्ग पर जाम के हालात बने रहे । जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही लोग देर शाम तक जाम से जूझ रहे थे । वहीं जाम खुलवाने को जिम्मेदार कहीं नजर नहीं आ रहे थे ।
ज्ञातव्य है कि रेलवे फाटक हुलास नगरा पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते ओवर ब्रिज पर गाटर रखे जा रहे हैं । रेलवे फाटक पर डाउन दिशा की लाइन तक गाटर पडने का कार्य पूरा हो चुका है । जिसके चलते डाउन दिशा की लाइन तक ओवर ब्रिज पर ऊपर रोड बिछाने का कार्य किया जा रहा है ।
आज सुबह से ही जब रोड डालने का कार्य शुरू किया गया तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम के हालात बनने लगे जिससे राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई । लोग जाम से जूझने लगे । बाहन चालकों का कहना था कि राजमार्ग पर इतने गहरे गहरे गड्ढे हैं कि उन से निकलना दूभर है गड्ढों के चलते जाम और अधिक विकराल हो जाता है ।
अब राजमार्ग पर गड्ढों के अलावा अगर कोई और दिक्कत होती है तो जाम और अधिक विकराल हो जाता है । गाटरो के ऊपर जब रोड डालना शुरू किया गया तो जाम और अधिक विकराल हो गया । सबसे खास बात यह रही कि जाम खुलवाने को खाकी कहीं भी नजर नहीं आई । जिससे वाहन चालक अपनी मनमानी करते रहे और जाम विकराल होता चला गया देर शाम तक राजमार्ग पर जाम के हालात बने हुए थे ।
ये भी पढ़ें-
