Kajal Raghwani Photos : लाल जोड़े में सज धजकर भगवान शिव के दर पर पहुंची काजल राघवानी, बोलीं- हर हर महादेव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। महाश‍िवरात्र‍ि के दिन भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भी लाल जोड़े में सज धजकर भोले के दर पर पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस ने शिव के दर्शन कर सुख समृद्धि मांगी। साथ ही काजल ने फैंस को महाश‍िवरात्र‍ि की बधाई देते हुए अपनी थ्रोबैक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में काजल की …

नई दिल्ली। महाश‍िवरात्र‍ि के दिन भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भी लाल जोड़े में सज धजकर भोले के दर पर पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस ने शिव के दर्शन कर सुख समृद्धि मांगी। साथ ही काजल ने फैंस को महाश‍िवरात्र‍ि की बधाई देते हुए अपनी थ्रोबैक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में काजल की बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

एक्ट्रेस काजल राघवानी ने लाल साड़ी, मांगटीका, हाथों में लाल चूड़‍ियां और नाक में नथ लगाए, पूरे ब्राइडल गेटअप में तस्वीरें शेयर की हैं। काजल का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि श‍िवलिंग के सामने हाथ जोड़ते और नंदी के कान में अपनी इच्छा बताते काजल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

काजल राघवानी ने कैप्शन में लिखा- ‘सब तो जानते हैं आप बस पूरा कर दीज‍िए ?। हर हर महादेव ?। काजल की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

फैंस ने कमेंट्स में लिखा, हैप्पी महाशिवरात्रि??। वहीं और एक यूजर ने लिखा- भोले बाबा पर जल चढ़ा दें दूल्हा मिल जाएगा। दूसरे ने लिखा- सब पूरा हो जाएगा दी, बस ऊपर वाले पर छोड़ दीज‍िए। तीसरे यूजर ने काजल को ट्रोल भी करने की कोश‍िश की। लिखा- ‘एक ही फोटो कितने सालों तक यूज कीज‍िएगा, कभी चले भी जाइए भोले बाबा के पास।

ये भी पढ़ें : Priyanka Gandhi Photos: लखनऊ के सिहारी शिव मंदिर में प्रियंका गांधी ने की महाशिवरात्रि की पूजा, देखें फोटो

संबंधित समाचार