डायरेक्टर लव रंजन ने शाही अंदाज में गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, देखें फोटो
मुबंई। डायरेक्टर लव रंजन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधे। इनकी शादी 20 फरवरी को हुई है। जिसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर लव रंजन ने शेयर की है। तस्वीरों में लव-अलीशा बेहद ही खुश दिख रहे है। उनका प्यार तस्वीर में साफ नजर आ रहा है। कपल लव-अलीशा की शादी …
मुबंई। डायरेक्टर लव रंजन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधे। इनकी शादी 20 फरवरी को हुई है। जिसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर लव रंजन ने शेयर की है। तस्वीरों में लव-अलीशा बेहद ही खुश दिख रहे है। उनका प्यार तस्वीर में साफ नजर आ रहा है।
कपल लव-अलीशा की शादी ताजमहल पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम रोड पर स्थित होटल ओबरॉय अमर विलास में हुई थी, जहां लॉबी से ही ताजमहल दिखाई देता है।
शादी की तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। लव रंजन शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं रेड लहंगे में अलीशा भी बेहद प्यारी लग रही हैं।
कपल की शादी में बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, जैकी भगनानी, रकुलप्रीत सिंह, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा सहित कई सेलिब्रेटी पहुंचे थे।
लव की शादी के फोटोज को लव फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट किया गया है। इसके साथ कैप्शन दिया गया है, ‘जैसा कि अलीशा और लव ने अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू की। हम आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं’।
दोनों कपल एक कॉलेज में ही पढ़ते थे जहां से दोनों एक दुसरे के प्यार में पड़ कर एक-दुसरे के करीब आए है।
