क्वाड की बैठक आज, पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति और ऑस्ट्रेलिया के पीएम भी होंगे शामिल, इस मुद्दे पर भी हो सकती है बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तथा जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ बृहस्पतिवार को क्वाड की ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि नेता हिंद प्रशांत क्षेत्र में अहम घटनाक्रम पर विचार विमर्श करेंगे। क्वाड चार देशों का गठबंधन है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तथा जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ बृहस्पतिवार को क्वाड की ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि नेता हिंद प्रशांत क्षेत्र में अहम घटनाक्रम पर विचार विमर्श करेंगे। क्वाड चार देशों का गठबंधन है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा के साथ क्वाड नेताओं की तीन मार्च को होने वाली ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगे।” क्वाड नेताओं ने इससे पहले पिछले वर्ष सितंबर में वाशिंगटन में बैठक में हिस्सा लिया था।

मंत्रालय ने कहा कि नेताओं को वाशिंगटन में सितंबर 2021 में हुई बैठक की बातचीत को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। वे हिंद प्रशांत क्षेत्र में अहम घटनाक्रम पर विचार विमर्श करेंगे। बयान के अनुसार, ‘क्वाड नेता क्वाड के समसामयिक और सकारात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने के वास्ते किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी करेंगे

ये भी पढ़े-

पीएम मोदी बोले- आज भारत को विनिर्माण शक्ति के रूप में देख रही दुनिया

संबंधित समाचार