यूक्रेन से वापस लौटी अमरोहा की बेटी, परिजनों ने किया स्वागत
अमरोहा,अमृत विचार। यूक्रेन पढ़ने गई जोया की रहने वाली छात्रा अंशिका गौतम सुरक्षित अपने घर पर वापस लौट आई है। जिसके बाद उनके परिजनों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया है। छात्रा ने यूक्रेन और रूस बीच चल रहे युद्ध की दास्तां बयां की है। अंशिका गौतम ने अपनी साथ दिनों की आपबीती …
अमरोहा,अमृत विचार। यूक्रेन पढ़ने गई जोया की रहने वाली छात्रा अंशिका गौतम सुरक्षित अपने घर पर वापस लौट आई है। जिसके बाद उनके परिजनों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया है। छात्रा ने यूक्रेन और रूस बीच चल रहे युद्ध की दास्तां बयां की है।
अंशिका गौतम ने अपनी साथ दिनों की आपबीती सुनाई। अंशिका गौतम ने बताया शुरू में जब हमले की बातें चल रही थी तब हमको लगा था कि कोई मजाक कर रहा है। लेकिन हॉस्टल के पास एक धमाके की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद हम डर गए, सहम गए। तब हमको लगा कि वाकई रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। हमले की खबर सुनकर कुछ छात्र बेहोश हो गए, जिनको हमारे द्वारा मेडिसन दिए जाने के बाद कुछ एनर्जी आई। सभी छात्र बंकर में जाकर छुप गए।
हमले के बाद लगातार हमने इंडियन एम्बेसी को फोन किया। एंबेसी द्वारा कोई भी सहायता की बात नहीं की गई। जिसके बाद हमने खुद बस का अरेंजमेंट किया और एंबेसी से पड़ोसी मुल्क रोमानिया के बॉर्डर पर जाने की जानकारी ली। जैसे-तैसे करके हम रोमानिया में दाखिल हुए। जिसके बाद सकुशल दिल्ली वापस हुए हैं। छात्रा ने कहा कि सात दिनों की डरावनी जिंदगी के बाद भारत वापसी पर मैं अपने सब दुख भूल गई और परिवार से मिलकर अब बहुत खुश है।
