Fukrey 3: अली फजल नहीं होंगे ‘फुकरे 3’ का हिस्सा, फिल्म की स्क्रिप्ट में भी हुई फेरबदल
मुंबई। ‘फुकरे’ बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म की लिस्ट में शुमार फिल्मों में से एक है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फैंस इसके तीसरे पार्ट बसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म में अली फजल नहीं होंगे। इसकी वजह अली फजल का पैक्ड शेड्यूल है। …
मुंबई। ‘फुकरे’ बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म की लिस्ट में शुमार फिल्मों में से एक है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फैंस इसके तीसरे पार्ट बसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म में अली फजल नहीं होंगे।
इसकी वजह अली फजल का पैक्ड शेड्यूल है। फैंस के लिए ये वाकई में निराश करने वाली खबर है। एक्टर ने विशाल भारद्वाज की ‘खुफिया’ को अपनी डेट्स दी हुई हैं और दोनों फिल्मों की शूटिंग एक साथ करना काफी मुश्किल होगा। ऐसे में अली फजल पास मृगदीप सिंह लांबा की फिल्म ‘फुकरे 3’ से बाहर निकलने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू होने जा रही है।
अली फजल फरवरी की शुरुआत तक ‘कंधार’ की शूटिंग में व्यस्त थे। उसके बाद वह ‘डेथ ऑन द नाइल’ के प्रमोशन में बिजी हो गए। यह फिल्म एक बड़े बजट की हॉलीवुड फिल्म है जिसमें गैल गैडोट मुख्य भूमिका में हैं।
सूत्र ने मिड डे को बताया, ‘यह सुनने में काफी अजीब हैं और फिल्म की शूटिंग में एक न्य मोड़ आया है। अली मार्च के अंत तक फिल्म की शूटिंग में वव्यस्त हैं।‘ ‘फुकरे’ में ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट हैं।
पढ़ें- Mouni Roy Photos: मौनी रॉय ने शाइनिंग लॉन्ग स्कर्ट में दिए सिजलिंग पोज, देखें फोटो
