लखीमपुर-खीरी: संदिग्ध हालात में टीन शेड में लगे बांस में लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
लखीमपुर-खीरी/अलीगंज, अमृतविचार। कोतवाली गोला क्षेत्र के गांव कुशमौरी में अपने मामा के घर रह रहे बाइक मिस्त्री की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर पड़े टीन शेड की बढ़ेर से लटका मिला है। परिवार वालों ने संपत्ति के लालच में हत्या होने का संदेह जताया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम …
लखीमपुर-खीरी/अलीगंज, अमृतविचार। कोतवाली गोला क्षेत्र के गांव कुशमौरी में अपने मामा के घर रह रहे बाइक मिस्त्री की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर पड़े टीन शेड की बढ़ेर से लटका मिला है। परिवार वालों ने संपत्ति के लालच में हत्या होने का संदेह जताया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक गोला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगी।
महेंद्र कुमार का ननिहाल अलीगंज पुलिस चौकी के गांव कुसमौरी में है, जिनके बड़े मामा राम प्रसाद थे। एक वर्ष पहले रामप्रसाद की मौत हो गई थी। रामप्रसाद ने महेंद्र को गोद लेकर अपने पास रखा था। रामप्रसाद की मौत के बाद महेंद्र कुमार पर मुसीबतों के पहाड़ टूटने लगे। रामप्रसाद के कोई संतान नहीं थी।
मामा की मौत के पश्चात कुल संपत्ति पर कब्जा महेंद्र कुमार का हो गया। बताते हैं कि अन्य मामा इस बात को लेकर महेंद्र से नाराज हो गए और रामप्रसाद की संपत्ति पाने के लिए मुकदमा दायर किया जो न्यायालय में विचाराधीन है। मंगलवार को महेंद्र कुमार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर लटका देखे जाने से सनसनी फैल गई। उसके गले में रस्सी का फंदा कसा हुआ था। सूचना पर महेंद्र कुमार के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
परिवार वालों ने हत्या कर शव लटकाने जाने का संदेह जताया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। प्रभारी निरीक्षक गोला अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी। बहरहाल परिवार के लोग जो आरोप लगा रहे हैं। उनकी जांच गंभीरता से की जा रही है।
ये भी पढ़े-
