आगरा: मणप्पुरम गोल्ड लोन लूटकांड में आरोपी के घर के आंगन से भारी मात्रा में निकला सोना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

​​​​​आगरा। मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी लूटकांड में 2.398 किलोग्राम सोना और बरामद हुआ है। मुख्य आरोपी नरेंद्र ने दो दिन की रिमांड पर बताया कि लूट का कुछ सोना अपने घर के आंगन में छिपा दिया था। पुलिस उसके गांव मालपुर थाना लच्छा जनपद फिरोजाबाद पहुंची और उसके बताए स्थान पर खुदाई कराई। घर के …

​​​​​आगरा। मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी लूटकांड में 2.398 किलोग्राम सोना और बरामद हुआ है। मुख्य आरोपी नरेंद्र ने दो दिन की रिमांड पर बताया कि लूट का कुछ सोना अपने घर के आंगन में छिपा दिया था। पुलिस उसके गांव मालपुर थाना लच्छा जनपद फिरोजाबाद पहुंची और उसके बताए स्थान पर खुदाई कराई।

घर के आंगन में पक्के फर्श के नीचे जमीन से 2.398 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। लूट के बाद आरोपी नरेंद्र ने सोने को जमीन में गाड़ कर ऊपर से फर्श करा दिया था।

25 फरवरी को पुलिस ने नरेंद्र उर्फ लाला और उसकी मां राजकुमारी एवं भाई अरुण को कोलकाता से पकड़ा था। थाना कमलानगर अध्यक्ष उत्तमचंद पटेल ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने नरेंद्र को दो दिन की रिमांड पर लिया था। उससे 2.509 किलो ग्राम सोना पहले ही बरामद हो चुका है। अब तक उससे कुल 4.907 ग्राम सोना बरामद हुआ है।

पढ़ें- UP Election 2022: अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों को मतगणना स्थल पहुंचकर ईवीएम की सुरक्षा के दिए निर्देश

संबंधित समाचार