मथुरा में मतगणना से पहले बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा ने लगाई भगवान के दर पर हाजिरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा। यूपी चुनाव में मतगणना के लिए बस एक ही दिन बाकी है, जिसको लेकर प्रत्याशी अब जीत के लिए भगवान के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी प्रत्याशी और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भगवान कृष्ण की नगरी के चार मंदिरों में हाजिरी लगाई। उन्होंने सबसे पहले रंगेश्वर महादेव मंदिर …

मथुरा। यूपी चुनाव में मतगणना के लिए बस एक ही दिन बाकी है, जिसको लेकर प्रत्याशी अब जीत के लिए भगवान के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी प्रत्याशी और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भगवान कृष्ण की नगरी के चार मंदिरों में हाजिरी लगाई। उन्होंने सबसे पहले रंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए और उनका जलाभिषेक किया, इसके बाद श्रीकांत शर्मा वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर पहुंचे और यहां पर ठाकुरजी के दर्शन किए। इसके बाद ऊर्जा मंत्री गोवर्धन पर्वत पहुंचे यहां उन्होंने गिरीराज भगवान की पूजा की। इसके बाद वो बरसाना के राधारानी मंदिर पहुंचे और यहां भगवान से अपनी पार्टी की जीत की कामना की।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए भाजपा-कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति

संबंधित समाचार