सेल्फी लेते समय अवैध देशी कट्टे का ट्रिगर दबने से छात्र की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। राजस्थान में धौलपुर के उमरेह गांव में सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ अलग-अलग पोज की सेल्फी अपलोड करना आज कॉलेज के एक छात्र को उस समय भारी पड़ गया जब सेल्फी लेते समय मोबाइल फोन का बटन क्लिक होने की जगह देशी कट्टे का ट्रिगर दब गया और छात्र की घटनास्थल पर …

जयपुर। राजस्थान में धौलपुर के उमरेह गांव में सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ अलग-अलग पोज की सेल्फी अपलोड करना आज कॉलेज के एक छात्र को उस समय भारी पड़ गया जब सेल्फी लेते समय मोबाइल फोन का बटन क्लिक होने की जगह देशी कट्टे का ट्रिगर दब गया और छात्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद मृतक छात्र के परिवार के लोग गुपचुप तरीके से छात्र का अंतिम संस्कार करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने जानकारी मिलते ही मृतक छात्र के शव को अपने कब्जे में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलपुर के उमरेह गांव के रहने वाले रामबिलास मीणा का 19 वर्षीय बेटा सचिन मीणा सुबह घर के नजदीक खेत में अवैध देसी कट्टा के साथ विभिन्न मुद्राओं में सेल्फी ले रहा था। इस दौरान मोबाइल पर क्लिक होने के स्थान पर दूसरे हाथ में मौजूद देसी कट्टे का ट्रिगर दब गया जिससे उसके सिर पर लगे कट्टे से निकली गोली ने उसके सिर के चिथड़े उड़ा दिए।

 

यह भी पढ़ें-

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से दिल्ली में योगी ने की शिष्टाचार भेंट, कही यह बड़ी बात

 

संबंधित समाचार