Kriti Sanon Photos: कृति सेनन ने सिंड्रेला की तरह कैरी किया अपना लुक, बढ़ाई फैंस की धड़कनें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। लेकिन, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छाई हैं। रविवार को HELLO Hall of Fame Awards शो में कृति सेनन सिंड्रेला बनकर पहुंचीं, तो उन्हें देख कर हर किसी की नजरें थमी की थमी रह गईं। कृत‍ि ने इंस्टाग्राम …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। लेकिन, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छाई हैं। रविवार को HELLO Hall of Fame Awards शो में कृति सेनन सिंड्रेला बनकर पहुंचीं, तो उन्हें देख कर हर किसी की नजरें थमी की थमी रह गईं।

Image

कृत‍ि ने इंस्टाग्राम कुछ तस्वीरें की हैं। पर्पल शेड की इस खूबसूरत ड्रेस में कृत‍ि सच में सिंड्रेला लग रही हैं। उन्होंने अपनी इस ड्रेस के साथ पर्पल ईयर‍िंग्स, मेकअप, मैच‍िंग नेलपेंट और स्टोन स्टडेड रिंग्स पहने हैं।

Image

अपने सिंड्रेला लुक को उन्होंने हाई बनशेप हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया है। कृत‍ि के इस ब्यूटीफुल लुक को देखने के बाद लगता है उन्होंने इस अवॉर्ड शो के लिए काफी अच्छी प्लान‍िंग कर रखी थी।

Image

आप इस फोटो में देख सकते हैं कि वे बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर भी एक्ट्रेस ने खुद की तारीफ कर डाली है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘Oh Cinderellaaa…जब तुम बैठती हो, क्योंक‍ि तुम थकी हुई हो, तो वह भी पोज बन जाता है!’

Image

HELLO Hall of Fame Awards शो की कुछ और भी फोटोज सामने आई हैं, जिनमें कृति सेनन सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आ रही हैं। सिद्धार्थ कई बार उनकी ड्रेस ठीक करते भी दिखाई दिए। सोशल मीड‍िया यूजर्स ने उन्हें साथ देखकर मजेदार कमेंट्स क‍िए हैं।

ये भी पढ़ें : Taapsee Pannu Photos : तापसी पन्नू ने रेड डीपनेक गाउन में फ्लॉन्ट किया फिगर, ग्लैमरस अदाओं से इंटरनेट का बढ़ाया तापमान

संबंधित समाचार