लखनऊ: कुख्यात अपराधी जुगनू वालिया की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। रेस्टोरेंट मालिक की हत्या करवाने के मामले में पुलिस कुख्यात अपराधी हरविंदर सिंह उर्फ जुगनू वालिया की संपत्ति कुर्की करने की तैयारी में है। इसके लिए कोर्ट की अनुमति के साथ आलमबाग पुलिस की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। फिलहाल अबतक जुगनू वालिया पुलिस गिरफ्त से बाहर है। याद रहे कि …

लखनऊ। रेस्टोरेंट मालिक की हत्या करवाने के मामले में पुलिस कुख्यात अपराधी हरविंदर सिंह उर्फ जुगनू वालिया की संपत्ति कुर्की करने की तैयारी में है। इसके लिए कोर्ट की अनुमति के साथ आलमबाग पुलिस की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। फिलहाल अबतक जुगनू वालिया पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

याद रहे कि गत 27 अक्तूबर 2021 को देर रात आलमबाग थाना क्षेत्र में चिक चिक रेस्टोरेंट के मालिक जसविंदर सिंह उर्फ रोमी की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने हत्यारोपियों दीपक माखीजा और उसके साथी जसप्रीत को गिरफ्तार किया था। बाद में रिमांड में पूछताछ के दौरान दीपक ने जुगनू वालिया के कहने पर हत्या करने की बात पुलिस को बताई थी। इसके बाद से ही जुगनू वालिया फरार है।

एक फरवरी को घोषित हुआ था भगोड़ा

जुगनू वालिया को कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने के लिए दिसंबर माह में समन जारी किया गया था, पर वह उपस्थित नहीं हुआ। जनवरी में रिमाइंडर भी हुआ। वहीं पुलिस की याचिका पर गत एक फरवरी को कोर्ट ने सेक्शन-82 के तहत जुगनू वालिया को भगोड़ा करार दे दिया। इसके बाद भी अबतक जुगनू ने सरेंडर नहीं किया है। ऐसे में पुलिस जल्द ही जल्द ही जुगनू की संपत्ति कुर्की हो सकती है।

मुख्तार अंसारी का गुर्गा है जुगनू, 2020 में भी हो चुकी है संपत्ति कुर्की

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरविंदर सिंह उर्फ जुगनू वालिया बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का गुर्गा था। ब्याज पर पैसे चलाने, फिरौती मांगने और नशे का कारोबार करने के मामलों में गत 31 जुलाई 2020 को भी आलमबाग पुलिस की ओर से चंदरनगर निवासी जुगनू वालिया की करीब ढाई करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्की की गई थी। जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पांच लाख स्क्वॉयर फीट में बना आलीशान फ्लैट समेत ऑडी और जैगुआर जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।

पहले भी कई व्यापारियों पर कर चुका है हमला, 17 मामलों में नामजद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर जुगनू वालिया के खिलाफ आलमबाग और हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में 17 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका प्रमुख काम व्यापारियों को धमका कर पैसे मांगना था। इससे पूर्व भी वह 9 जनवरी 2019 को कारोबारी अमनप्रीत सिंह पर फायरिंग, 9 मार्च 2011 को देवेंद्र सिंह अरोड़ा पर हमला और 2005 में स्वरूप सिंह पर हमला कर चुका था।

चिकचिक रेस्टोरेंट मालिक की हत्या मामले में हरविंदर सिंह उर्फ जुगनू वालिया को एक फरवरी को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। पर अबतक उसने सरेंडर नहीं किया है। अब जल्द ही कोर्ट से स्वीकृति लेकर जुगनू की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।

-अनिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, आलमबाग कोतवाली

यह भी पढ़ें; लखनऊ: डॉ. एमसी सक्सेना के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं कर सकी पुलिस, लोकेशन का भी कुछ अता-पता नहीं

संबंधित समाचार