बरेली: शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण, पहले दिन बेहद कम दिखी टीकाकरण कराने वाले बच्चों की संख्या
बरेली, अमृत विचार। कोरोना वैक्सीन बच्चों को लगाने की हरी झंडी मिलने के बाद बुधवार से इसकी शुरूआत की गई। पहले दिन जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। इसकी शुरूआत सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने की। जानकारी के मुताबिक पहले दिन काफी कम …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना वैक्सीन बच्चों को लगाने की हरी झंडी मिलने के बाद बुधवार से इसकी शुरूआत की गई। पहले दिन जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। इसकी शुरूआत सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने की। जानकारी के मुताबिक पहले दिन काफी कम संख्या में बच्चों ने वैक्सीनेशन कराया। मगर डॉक्टरों का कहना है कि जल्द ही इस वैक्सीन की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी होगी।
12 से 14 साल के बच्चों को लग रही वैक्सीन
15 से 18 साल के किशोरों के वैक्सीन के बाद आज से 12 से 14 साल के बच्चों का भी टीकाकरण शुरू हो गया है। बरेली के जिला अस्पताल में सुबह से ही बच्चे अपनी पहली डोज लगवाने के लिए पहुंचने लगे थे। हालांकि वैक्सीनेशन के पहले दिन टीका लगवाने वाले बच्चों की संख्या काफी कम रही। वहीं जिन बच्चों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई, उन्होंने इसके लिए सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए दूसरे लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की।
अब खुद को कर रहे सुरक्षित महसूस
अपनी पहली डोज लगवाने के बाद बच्चों ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वो भी अपना वैक्सीनेशन करवा लें। आपको बता दें, 12 से 14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। सभी बच्चों को वैक्सीन की दो खुराक लगेंगी और दूसरी डोज 28 दिनों के अंतराल पर लगेगी।
इसे भी पढ़ें-
