बहराइच: नदी में नहाने गए बालकों समेत तीन की डूबकर मौत, एक को निकाला बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिले में शुक्रवार को कुछ घरों में होली का रंग घटनाओं के चलते बदरंग हो गया। मोतीपुर के कंजडवा गांव में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। जबकि एक बच्चे को लोगों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। वहीं जरवल रोड में युवक की डूबकर मौत हो गई। जिले में शुक्रवार …

बहराइच। जिले में शुक्रवार को कुछ घरों में होली का रंग घटनाओं के चलते बदरंग हो गया। मोतीपुर के कंजडवा गांव में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। जबकि एक बच्चे को लोगों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। वहीं जरवल रोड में युवक की डूबकर मौत हो गई।

जिले में शुक्रवार को एक तरफ होली का जश्न मनाया जा रहा था। वहीं कुछ परिवार के लोगों के यहां होली का त्योहार गम भरा हो गया। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजडवा के तीन बच्चे गांव के पास सरयू नदी में नहाने गए थे। पानी गहरा होने के कारण दो बच्चे नदी की गहराई में डूब गए। जबकि तीसरा बच्चा किसी तरह नदी से बाहर निकलकर जोर जोर से चिल्लाने लगा। डूबने की खबर जब कंजडवा गांव पहुंची तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गांव के लोग नदी की तरफ भागे लेकिन जब तक पहुंचते तब तक दोनों बच्चे नदी की गहराई में डूब चुके थे।

डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मिला शव

जानकारी के अनुसार तैराक ग्रामीणों द्वारा नदी में उतर कर बच्चों की खोजबीन शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों का शव डूबने वाली जगह से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मिला। जिसकी पहचान जिशान (14) पुत्र जहीर, अतीक (13) पुत्र नसीम निवासी कंजडवा के रूप में हुई। सूचना मोतीपुर पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोतीपुर बृजानंद सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह ने बताया कि परिजन कोई विधिक कार्रवाई नहीं चाहते थे इसलिए पंचनामा भरकर दोनों बच्चो के शवो को परिजनों के हवाले कर दिया गया। देर शाम ग्रामीणों द्वारा दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। उधर जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम करमुल्लापुर के मजरा सुर्जीपुरवा निवासी हर्षित (19) पुत्र कौशल शुक्रवार को होली खेलने के बाद घाघरा नदी में स्नान करने गए थे।

वहीं कछार के पानी में युवक डूब गया। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह और सीतापुर की एनडीआरएफ टीम पहुंची है। शनिवार को एनडीआरएफ टीम के जवान शव की तलाश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक युवक के शव का पता नहीं चल सका है।

पढ़ें-जाह्नवी कपूर की ‘गुड लक जेरी’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज, फिल्म को लेकर फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

संबंधित समाचार