International Happiness Day: जानिए 20 मार्च को ही क्यों मनाया जाता है यह दिन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हर साल 20 मार्च को अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस यानि इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे यानी मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस को मनाने के पीछे यह उद्देश्य है कि इस दिन को सेलिब्रेट करके आप जीवन में खुशहाली लाने के नये मौके तलाश सकें। ऐसा माना जाता है कि जो समाज खुश रहता है वह समाज सबसे …

हर साल 20 मार्च को अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस यानि इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे यानी मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस को मनाने के पीछे यह उद्देश्य है कि इस दिन को सेलिब्रेट करके आप जीवन में खुशहाली लाने के नये मौके तलाश सकें। ऐसा माना जाता है कि जो समाज खुश रहता है वह समाज सबसे ज्यादा प्रगति करता है। जो देश सबसे ज्यादा खुशहाल है वह सबसे ज्यादा आर्थिक उन्नति भी करता है।

20 मार्च ही क्यों

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 12 जुलाई 2012 को इस दिन को मनाने का संकल्प लिया था। तब से यह दिन दुनिया भर के लोगों में खुशी के महत्व को याद दिलाने के लिए मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछ मशहूर समाज सेवी जेमी इलियन के प्रयास हैं जिनके विचारों ने संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन महासचिव जनरल बान की मून को प्रेरित किया और 20 मार्च 2013 को अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस के रूप में मनाने के लिए ऐलान किया गया।

इस साल क्या है थीम

संयुक्त राष्ट्र ने इस साल अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस पर ‘बिल्ड बैक हैप्पीनेस’ यानि फिर से खुशियों का निर्माण करने की थीम रखी है। इसमें दुनिया को कोविड-19 की महामारी से उबारने पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। कोविड -19 महामारी ने लोगों को सेहत के लिहाज से ही नहीं बल्कि आर्थिक और मानसिक लिहाज भी कमजोर किया है। ऐसे महामारी के हालात ने दुनिया को फिर से खुशियां हासिल करने की जरूरत पर बल दिया जा रहा है।

सराकरों के लक्ष्य और खुशी

देखा जाता है कि दुनिया भर की सरकारें लोगों की समस्याएं सुलझाने, उन्हें सुविधाएं देने और विकास कार्यों में ज्यादा उलझी रहती हैं। इस प्रक्रिया में उनका इस बात पर ध्यान ही नहीं जाता है कि लोककल्याणकारी राज्य के लक्ष्यों के लिए जो कार्यक्रम उन्होंने तय किए हैं वे खुशी पाने के लिए कितने कारगर हैं। इस नजरिए से यह दिवस बहुत अहम हो जाता है।

इन बातों का रखना होगा ध्यान

खुश रहने के कुछ बातों पर ध्यान देना होगा। इनमें सबसे जरूरी है कि हमारे पास खुशी के लिए एक स्पष्ट नजरिया हो। इसके लिए सबसे पहले हमें साकारात्मकता कायम रखनी होगी क्योंकि अगर हमारे आसपास नकारात्मकता होगी तो हम अपने मन में खुश बरकरार भी नहीं रख सकेंगे। हमें उन चीजों पर ध्यान देना होगा जो हमें खुशी देती हैं।

खुश रहने के कई तरीके हैं। इनमें खुशियों की सूची बनाना, प्रकृति के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना, कृतज्ञता के भाव पर ध्यान देना, दूसरे के लिए निस्वार्थ भाव से कुछ काम करना, अपने लिए एक नई हॉबी पर काम करना जैसे कई टूल हैं जो खुशियां अर्जित करने के उपकरण के तौर पर उपयोग में लाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-मालदीव में ‘Sports Icon’ के सम्मान से नवाजे गए सुरेश रैना, कई दिग्गजों को पछाड़ा

संबंधित समाचार