पीलीभीत: इस बार भी अभिभावक ही बच्चों को दिलाएंगे स्वेटर, जूता-मोजा और ड्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को स्कूल ड्रेस, स्वेटर, जूता-मोजा और बैग देने के लिए अगले सत्र की 2022-23 की तैयारी शासन स्तर से शुरू कर दी गई है। इसकी धनराशि बच्चों के अभिभावकों के खातों में भेजा जाएगी। इसे लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कराने के निर्देश …

पीलीभीत, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को स्कूल ड्रेस, स्वेटर, जूता-मोजा और बैग देने के लिए अगले सत्र की 2022-23 की तैयारी शासन स्तर से शुरू कर दी गई है। इसकी धनराशि बच्चों के अभिभावकों के खातों में भेजा जाएगी। इसे लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कराने के निर्देश जिला स्तरीय अधिकारियों को बिंदुवार दिए गए हैं।

चुनावी साल में सरकार ने परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को निशुल्क ड्रेस देने के नियमों में बदलाव कर दिया था। अब तक परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ड्रेस वितरण प्रधानाध्यापक के स्तर से गठित कमेटी कराती थी। उसमें कमीशनखोरी के चलते ड्रेस की गुणवत्ता पर भी सवाल उठते थे।

जब सरकार तक यह मामला पहुंचा तो शासन ने ड्रेस वितरण के तरीके में बदलाव कर दिया। सरकार ने बच्चों की ड्रेस की रकम उनके माता-पिता के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए ऑनलाइन भेजना शुरू कराई। 2021-22 की रकम माता- पिता के खातों में भेज दी गई थी। अब नए सत्र की तैयारी है।

बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी किए गए शासनादेश में बताया गया कि इसे लेकर अभी से काम शुरू करा दिया जाए। इसके तहत अब शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत कराया जाएगा। पूर्व से पंजीकृत छात्र-छात्राओं का नवीनीकरण होगा। बच्चों और अभिभावकों का आधार नंबर सहमति पत्र के साथ लिया जाएगा।

जिनके आधार कार्ड नहीं बने हैं, उनके आधार कार्ड बनवाए जाएंगे। पुराने सत्र में भेजी गई रकम से संबंधित सामग्री खरीदी गई या नहीं। इसकी भी तस्दीक कराई जाएगी। संबंधित छात्र-छात्रा का ड्रेस समेत सभी सामग्री के साथ फोटो अपलोड कराने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई है। मोबाइल एप के माध्यम से विद्यालय स्तर पर पीएफएमएस पर भुगतान की कार्रवाई पूर्व की तरह होगी।

ये भी पढ़ें-

बरेली:  विदेशों में फिर पांव पसर रहा कोरोना, शासन ने जारी किया अलर्ट

संबंधित समाचार