हरदोई: भाजपा पदाधिकारी से अभद्रता करना दरोगा को पड़ा भारी, हुए लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। पीड़ित की सिफारिश करने आए भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ अभद्रता करना एक दरोगा को महंगा पड़ गया पुलिस अधीक्षक ने दरोगा के इस आचरण पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। बताते चलें थाना सुरसा पर एक पीड़ित की सिफारिश करने के लिए विकासखंड सुरसा के मंडल अध्यक्ष थाने पहुंचे। थाने पर पीड़ित की …

हरदोई। पीड़ित की सिफारिश करने आए भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ अभद्रता करना एक दरोगा को महंगा पड़ गया पुलिस अधीक्षक ने दरोगा के इस आचरण पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।

बताते चलें थाना सुरसा पर एक पीड़ित की सिफारिश करने के लिए विकासखंड सुरसा के मंडल अध्यक्ष थाने पहुंचे। थाने पर पीड़ित की सहायता करने के बजाय दरोगा प्रिंस ने मंडल अध्यक्ष से अभद्रता की। मंडल अध्यक्ष ने इसकी शिकायत जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा से की।

सौरभ मिश्रा ने दरोगा के इस आचरण पर नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने प्रकरण की जांच कराई जांच में दरोगा पर लगा आरोप सही पाया गया। दरोगा के इस कृत्य से व पीड़ित पक्ष की बात न सुनने पर थाना सुरसा पर तैनात दरोगा प्रिंस को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया।

वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि अधिकारी अपनी मानसिकता बदल ले सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य न करने वाले अधिकारियों पर उचित कार्रवाई कराई जाएगी। वही भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों कर्मचारियों को भी उन्होंने चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें-बीरभूम हिंसा: बोगतुई गांव पहुंचकर सीबीआई ने शुरू की जांच

संबंधित समाचार