Realme लॉन्च करेगी दुनिया का पहला सैमसंग ISOCELL HM6 सेंसर वाला फोन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। फिलहाल में ही रियलमी ने कहा है कि वह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करेगी जिसमें सैमसंग का ISOCELL HM6 सेंसर होगा। यह लेंस 108 मेगापिक्सल का होगा। कंपनी ने कहा है कि उसने हर बार अपने फोन के साथ एक नया बेंचमार्क सेट किया है। realme 5 Pro मिडरेंज में …

नई दिल्ली। फिलहाल में ही रियलमी ने कहा है कि वह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करेगी जिसमें सैमसंग का ISOCELL HM6 सेंसर होगा। यह लेंस 108 मेगापिक्सल का होगा। कंपनी ने कहा है कि उसने हर बार अपने फोन के साथ एक नया बेंचमार्क सेट किया है। realme 5 Pro मिडरेंज में पहला फोन था जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था। realme 8 अपने सेगमेंट में 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन था और अब realme 9 सीरीज को 108 मेगापिक्सल के सैमसंग ISOCELL HM6 सेंसर के साथ पेश किया जा रहा है।


सैमसंग ISOCELL HM6 इमेज सेंसर के खासियतें

यह सेंसर नोनापिक्सल प्लस टेक्नोलॉजी से लैस है जो कि 3Sum-3Avg का अपग्रेडेड वर्जन है। नोना टेक्नोलॉजी में 9Sum पिक्सल के कारण कैमरे को मिलने वाली लाइट ओवरऑल 123% अधिक है। ISOCELL HM6 सेंसर के साथ रियलमी 9 सीरीज के कैमरे के साथ बेहतर लाइटिंग, बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी और बेहतर कलर करेक्शन मिलेगा। इस लेंस के साथ अल्ट्रा जूम भी मिलेगा ।

बता दें कि हाल ही में रियलमी ने कहा है कि Realme C31 को भारत में 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।। रियलमी ने दावा किया है कि Realme C31 अपने सेगमेंट में भारत का सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन होगा। Realme C31 को Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा Realme C31 में 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

अगर हम कीमत की बात करें तो Realme C31 की इंडोनेशिया में शुरुआती कीमत 1,599,000 इंडोनेशियन रुपिया यानी करीब 8,500 रुपये है। यह कीमत 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की है।

 

इसे भी पढ़ें-

अदालत ने पशु तस्करी मामले में सीबीआई नोटिस के खिलाफ दायर अनुब्रत मंडल की याचिका खारिज की