पीलीभीत: हड़ताल के दूसरे दिन 100 करोड़ का लेनदेन ठप
पीलीभीत, अमृत विचार। ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर जिले की 100 से अधिक बैंकों में दूसरे दिन भी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बैंक कर्मियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी हड़ताल के कारण करीब 100 करोड़ के लेनदेन का कार्य ठप रहा। वहीं हड़ताल के चलते ग्राहकों को खासी परेशानी …
पीलीभीत, अमृत विचार। ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर जिले की 100 से अधिक बैंकों में दूसरे दिन भी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बैंक कर्मियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी हड़ताल के कारण करीब 100 करोड़ के लेनदेन का कार्य ठप रहा। वहीं हड़ताल के चलते ग्राहकों को खासी परेशानी हुई।
बैंकों के निजीकरण के विरोध को लेकर ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन ने दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था। इधर, एआईबीईए के आह्वान पर मंगलवार को भी जनपद की 100 से अधिक बैंक शाखाओं के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। शहर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेडियम रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, जिला सहकारी बैंक समेत अन्य बैंकों के बैंककर्मी हड़ताल पर रहे। इससे बैंकों में दूसरे दिन भी कामकाज पूरी तरह ठप रहा। हालांकि निजी बैंकों के अलावा कुछ अन्य बैंकें खुली देखी गईं।
देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सौरभ गंगवार के नेतृत्व में शहर के चौक बाजार स्थित इंडियन बैंक के गेट पर बैंक कर्मियों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। हड़ताली बैंक कर्मियों के मुताबिक जिले में हड़ताल के चलते दूसरे दिन भी करीब 100 करोड़ के लेनदेन का कार्य ठप रहा। बैंकों में हड़ताल के चलते बैंक पहुंचे ग्राहकों को बिना लेनदेन ही बैरंग लौटना पड़ा। प्रदर्शन करने वालों में कैलाश वर्मा, मोहन सिंह, आकाश गुप्ता, शुभम, रजत, उमाशंकर, रंजीत समेत कई बैंक कर्मी शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें-
पीलीभीत: असिस्टेंट कमांडेंट की पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस ने बचाया
