सिक्किम में पैराग्लाइडिंग के दौरान लाचुंग नदी में गिरने से दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

दार्जिलिंग। सिक्किम के उत्तरी इलाके में बर्फीली तेज बहाव वाली लाचुंग नदी में गिरने से एक महिला पर्यटक और उसके पैराग्लाइडर गाइड की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हुई इस दुर्घटना में मारी गई महिला की पहचान हैदराबाद निवासी ईशा रेड्डी (23) और उसका …

दार्जिलिंग। सिक्किम के उत्तरी इलाके में बर्फीली तेज बहाव वाली लाचुंग नदी में गिरने से एक महिला पर्यटक और उसके पैराग्लाइडर गाइड की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हुई इस दुर्घटना में मारी गई महिला की पहचान हैदराबाद निवासी ईशा रेड्डी (23) और उसका पैराग्लाइडर गाइड सिक्किम निवासी संदीप गुरुंग (26) के रूप में की गई।

दुर्घटना शुक्रवार को उस वक्त हुई, जब पैराग्लाइडर और ईशा उड़ते समय तार से उलझ गए और वे दोनों लाचुंग नदी में जा गिरे, जिसके बाद बर्फीले पानी में बह गए। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस, सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)कर्मियों द्वारा बचाव अभियान भी चलाया गया था, लेकिन दोनों मृत पाए गए, जिसके बाद जेसीबी एस्केलेटर वाहन द्वारा नदी से दोनों का शव बाहर निकाला गया।

 

पीएम मोदी ने नेपाल के PM देउबा से की मुलाकात, अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा

संबंधित समाचार