बरेली: चोरों ने किराना व्यापारी के घर को बनाया निशाना
आंवला, अमृत विचार। किराना व्यपारी के घर में बीती रात घुसे चोर नगदी समेत लाखों का माल समेट ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर व्यापारी से जानकारी जुटाई और तहरीर लेकर चली गई। मोहल्ला भुर्जी टोला के व्यापारी विजय कुमार की घर में किराना की दुकान हैं। उन्होंने बताया …
आंवला, अमृत विचार। किराना व्यपारी के घर में बीती रात घुसे चोर नगदी समेत लाखों का माल समेट ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर व्यापारी से जानकारी जुटाई और तहरीर लेकर चली गई। मोहल्ला भुर्जी टोला के व्यापारी विजय कुमार की घर में किराना की दुकान हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना की तरह वह रात में दुकान बंद कर घर में सोने चल गए।
इसी बीच आधी रात ताला तोड़कर चोर घर में घुस गए। इस दौरान चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर और बच्चों की गुल्लक तोड़कर नगदी और सोने व चांदी का जेवर चोरी कर ले गए। उनके मुताबिक आहट की आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों की आंख खुली तो चोर भाग गए। उनके मुताबिक चोरी के घटनाक्रम की सूचना पुलिस को रात्रि में ही 112 डायल पर फोन कर सूचना दी।
इसके कुछ ही देर बाद चौकी पुलिस भी पहुंच गए। व्यापारी के मुताबिक उसने घटना की तहरीर दे दी है। इंस्पेक्टर का कहना है चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
ये भी पढ़ें-
