रायबरेली: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक मुख्यालय में हुई संपन्न

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई रायबरेली की बैठक बरगद चौराहा स्थित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मुख्यालय में संपन्न हुई। मुख्यालय में सभी पत्रकार पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी की समस्याओं व अन्य बातों पर चर्चा पर चर्चा हुई। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष चंद्रेश त्रिवेदी ने संगठन की सक्रियता को आगे …

रायबरेली। बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई रायबरेली की बैठक बरगद चौराहा स्थित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मुख्यालय में संपन्न हुई। मुख्यालय में सभी पत्रकार पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी की समस्याओं व अन्य बातों पर चर्चा पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष चंद्रेश त्रिवेदी ने संगठन की सक्रियता को आगे बढ़ाने के लिए और जिला स्तरीय सम्मेलन एवं मंडल स्तरीय सम्मेलन के लिए चर्चा करते हुए सभी से सहभागिता देते हुए निरंतर आगे बढ़ने को कहा है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भास्कर त्रिपाठी ने बताया कि सभी पत्रकार पदाधिकारी हमारे अपने परिवार के हैं।  हम सभी की समस्याएं मेरी निजी व्यक्तिगत समस्या होगी। सभी को किसी भी समय सहायता देने के लिए  और संगठन को सदस्यता बढ़ाने के लिए और भी तत्पर रहें।

इस अवसर पर महामंत्री विजय मिश्र ने बताया कि हमें किसी अधिकारी से डरने की जरूरत नहीं है , मजबूती से अपना पक्ष रखने के लिए स्वतंत्र है। इस मौके  पर वरिष्ठ पदाधिकारी जिला संरक्षक व महामंत्री चंद्रकांत त्रिवेदी ने अपने अनुभव को साझा किया।

बैठक में सभी पदाधिकारियों ने आपस में एक दूसरे का परिचय देते हुए लेते हुए संगठन के विचारों को साझा किया। इस अवसर पर  रोहित कुमार , अभिषेक शर्मा, मान्यता प्राप्त पत्रकार,  ऋषि मिश्रा,  विवेक तिवारी,  धर्मेंद्र कुमार सोनी,  योगेंद्र मौर्य,  बलवंत कुमार,  ब्रजेश कुमार त्रिपाठी , राजन मिश्रा, चंद्रकांत त्रिवेदी, राममिलन शर्मा व रवि शंकर आदि उपस्थित रहे।

पढ़ें- टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘कर्व’ से उठाया पर्दा उठाया, दो साल में बाजार में होगी लॉन्च

 

संबंधित समाचार