फतेहपुर: पति की डांट से क्षुब्ध पत्नी ने उठाया हैरतअंगेज कदम, मचा कोहराम
जहानाबाद/फतेहपुर। पति की प्रताड़ना से छुब्ध पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली यह देख पति ने भी अपने गले में फांसी का फंदा पहनकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को शवों को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेजा है। बता दें कि थाना जहानाबाद के …
जहानाबाद/फतेहपुर। पति की प्रताड़ना से छुब्ध पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली यह देख पति ने भी अपने गले में फांसी का फंदा पहनकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को शवों को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेजा है। बता दें कि थाना जहानाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कापिल के मजरे पंथू सिंह का पुरवा निवासी राजेंद्र पुत्र भोला निषाद 45 वर्षीय की पत्नी सीमा 42 वर्षीय अपने पुत्र आशीष 13 के साथ बिना पति से बताए अपने मायके जनपद कानपुर की कोतवाली घाटमपुर के अंतर्गत कुष्मांडा देवी दर्शन हेतु गई थी। गुरुवार की शाम जब वह कुष्मांडा देवी से वापस आई तो पति ने उसको मारा पीटा।
पति की मार से आहत सीमा ने देर रात अपने ही मकान के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलते ही पति राजेंद्र ने उसको फांसी के फंदे से उतारा और उसको मृत देख गांव के किनारे खड़े पीपल के पेड़ मे रस्सी का फंदा बांधकर अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर ली। पति पत्नी की मौत के बाद गांव में सन्नाटा छा गया। सुबह भोर गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेजा है।
मृतक राजेंद्र के एक पुत्र आशीष 13 वर्षीय सहित चार पुत्रियां रेशमा 18 कल्पना 15 तथा नेहा 11 वर्षीय हैं एक पुत्री ज्योति का विवाह हो चुका है। बताते चलें कि रेशमा का विवाह 5 मई को थाना चांदपुर के अंतर्गत बगहा का डेरा निवासी तामधीन निषाद के पुत्र के साथ होना तय है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों के शवों को विच्छेदन गृह भेजा गया है पीएम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: 66 साल से गूंज रही ‘उठो रोजेदारों सहरी का वक्त हो गया’ की आवाज
