रामनवमी मेला: जगह-जगह फैली गंदगी, छुट्टा जानवर भी बने आफत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। रामनवमी मेले के दौरान प्रशासन के लाख दावों की हवा उस समय निकल गई जब कोने-कोने में गंदगी का आलम दिखाई पड़ा। मेले में पहुंचे श्रद्धालु नाक दबाए गुजरते हुए प्रशासनिक व्यवस्था को कोसते दिखाई पड़े। हनुमानगढ़ी के पास छुट्टा जानवरों का भी आतंक दिखा। मेला शुरू होने से पहले अयोध्या पहुंचे सीएम योगी …

अयोध्या। रामनवमी मेले के दौरान प्रशासन के लाख दावों की हवा उस समय निकल गई जब कोने-कोने में गंदगी का आलम दिखाई पड़ा। मेले में पहुंचे श्रद्धालु नाक दबाए गुजरते हुए प्रशासनिक व्यवस्था को कोसते दिखाई पड़े। हनुमानगढ़ी के पास छुट्टा जानवरों का भी आतंक दिखा।

मेला शुरू होने से पहले अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को अयोध्या को राममय बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन रामनवमी से एक दिन पहले यहां की व्यवस्था धराशायी दिखी। सड़कों पर कूड़े का ढेर पड़ा रहा। उससे उठती दुर्गंध न सिर्फ लोगों को परेशान कर रही थीं, बल्कि वहां से उड़ने वाली मक्खियां आस-पास की खाद्य पदार्थों की दुकानों में बैठ रही थीं।

छुट्टा जानवरों ने लोगों को काफी परेशानी में डाल दिया था। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जानवरों का आतंक जारी रहा। गोंडा से आए देवेश ने कहा कि खबर सुनी थी कि अयोध्या में बड़ी भव्य व्यवस्था हो रही है, लेकिन यहां पहुंचा तो नजारा उससे उलट दिख रहा है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पताल को किया गया सीज, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार