रायबरेली: बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह की हैट्रिक, लगातार तीसरी बार जीता MLC चुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। विधान परिषद के चुनाव में रायबरेली सीट पर दिनेश प्रताप सिंह ने हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया है। वहीं भाजपा ने 12 साल बाद रायबरेली एमएलसी सीट पर फिर से कब्जा कर लिया है । मंगलवार को एमएलसी के लिए शहर के गोरा बाजार स्थित आईटीआई में मतों की गिनती की गई है। इसमें …

रायबरेली। विधान परिषद के चुनाव में रायबरेली सीट पर दिनेश प्रताप सिंह ने हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया है। वहीं भाजपा ने 12 साल बाद रायबरेली एमएलसी सीट पर फिर से कब्जा कर लिया है ।

मंगलवार को एमएलसी के लिए शहर के गोरा बाजार स्थित आईटीआई में मतों की गिनती की गई है। इसमें भाजपा उम्मीदवार और प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को एकतरफा विजय मिली है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सपा के वीरेंद्र शंकर यादव को 2177 मतों के भारी अंतर से हराया है। सपा उम्मीदवार को मात्र 124 मत ही प्राप्त हुए है। उनकी भाजपा उम्मीदवार को 2301 मत मिले है। निर्दल उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह को चार और मनीष कौशल को दो मत मिले है। जिले के कुल 2480 मतदाताओं में से 2464 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था।

यहां पर सबसे खास बात यह है कि रायबरेली की विधान परिषद सीट पर दिनेश प्रताप सिंह ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। इससे पूर्व दो चुनावों में वह कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में एमएलसी बने थे। जबकि भाजपा ने 12 साल बाद रायबरेली की सीट पर कब्जा किया है। इससे पहले भाजपा के राजा राकेश प्रताप सिंह रायबरेली में एमएससी निर्वाचित हुए थे।

पढ़ें- गोरा पैदा हो बच्चा, सानिया मिर्जा ने प्रेग्नेंसी के दौरान क्या खाया था? शोएब मलिक ने किया खुलासा

संबंधित समाचार