UP Police SI Result 2022: यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी पुलिस एसआई परीक्षा के नतीजे सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर – II पदों के लिए जारी किए गए हैं। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर से 02 दिसंबर …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी पुलिस एसआई परीक्षा के नतीजे सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर – II पदों के लिए जारी किए गए हैं। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर से 02 दिसंबर के बीच तीन चरणों में 92 केंद्रों पर हुआ था।

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा, ‘UP Police SI Result 2021’। इस पर क्लिक करें।

इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी। इस विंडो पर आपको रिजल्ट की पीडीएफ फाइल दिखेगी। यहां से अपना रोल नंबर चेक करें और चाहें तो इसकी हार्डकॉपी भी निकालकर रख सकते हैं जो भविष्य में काम आएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9534 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन 01 अप्रैल 2021 से शुरू हुए थे और 15 जून 2021 तक चले थे।

पढ़ें- लखनऊ: उपराष्ट्रपति रेलगाड़ी से अयोध्या हुए रवाना, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया विदा

संबंधित समाचार