रुद्रपुर: मनोज सरकार को सम्मान न मिलने से बंगाली महासभा नाराज
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में आयोजित राष्ट्रीय युवा वॉलीबॉल चैंपियनशिप में पैरा ओलंपिक खिलाड़ी मनोज सरकार को न बुलाने पर बंगाली महासभा ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में बंगाली महासभा के लोग शनिवार को एसडीएम से मिले और ज्ञापन सौंपा। बंगाली महासभा के लोगों ने कहा कि मनोज सरकार की उपलब्धियों को देखते हुये …
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में आयोजित राष्ट्रीय युवा वॉलीबॉल चैंपियनशिप में पैरा ओलंपिक खिलाड़ी मनोज सरकार को न बुलाने पर बंगाली महासभा ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में बंगाली महासभा के लोग शनिवार को एसडीएम से मिले और ज्ञापन सौंपा।
बंगाली महासभा के लोगों ने कहा कि मनोज सरकार की उपलब्धियों को देखते हुये सरकार ने स्टेडियम का नाम भी उन्हीं के नाम पर कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मनोज को सम्मानित किया। इसके बाद भी मनोज को अपने ही शहर में आयोजित इतनी बड़ी प्रतियोगिता में आमंत्रित नहीं किया गया। यह उनका अपमान है।
महासभा के लोगों ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की भूल की पुनरावृत्ति ना हो। इसके लिये खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये जायें।
इस मौके पर मंडी समिति अध्यक्ष केके दास, बंगाली महासभा के अध्यक्ष राजकुमार साहा, अजीत साहा, हिमांशु सरकार, अजीत साहा, शिव कुमार राय, दीपू साना, गणेश सरकार, मेमेलेन्दु ढाली आदि मौजूद रहे।
