इन ड्रिंक्स के साथ कभी ना करें दवा का सेवन, हो सकता है नुकसान
अक्सर आपने लोगों को दूध, जूस आदि चीजों के साथ दवाईयां खाते हुए देखा होगा। मगर क्या आप जानते है इस तरह से दवा लेना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है। पेनकिलर्स समेत किसी भी तरह की दवाओं का सेवन करते समय आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए। हर दवाइयों के पीछे दी …
अक्सर आपने लोगों को दूध, जूस आदि चीजों के साथ दवाईयां खाते हुए देखा होगा। मगर क्या आप जानते है इस तरह से दवा लेना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है। पेनकिलर्स समेत किसी भी तरह की दवाओं का सेवन करते समय आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए।
हर दवाइयों के पीछे दी गई इंफॉर्मेशन में यह बताया जाता है कि आपको इन्हें किस तरीके से खाना चाहिए। साथ ही यह भी बताया जाता है कि किस दवा को खाली पेट खाना और किसे खाने के बाद खाना चाहिए।
दवा देते समय केमिस्ट वाले बताते हैं कि आपको इन्हें पानी के साथ खाना है या किसी और चीज के साथ। कुछ लोग तो बताएं अनुसार ही दवा खाते है मगर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मनमुताबिक किसी भी चीज के साथ दवा ले लेते हैं।
कुछ ऐसी भी ड्रिंक्स हैं जिनके साथ किसी भी तरह की दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से दवाई के डिजॉल्व होने का समय बढ़ जाता है और शरीर दवाई को ठीक से अवशोषित नहीं कर पाता।
कॉफी
आपको बतादें कि दवाई के साथ कैफीन का सेवन करने से आपकी सेहत पर इसका बुरा असर पड़ता है। एक स्टडी में बताया गया है कि किसी भी गर्म ड्रिंक जैसे कॉफी के साथ दवाई खाने से इसे डिजॉल्व होने में समय ज्यादा लगता है। जिससे आपको उसका पूरा फायदा नहीं मिल पाएगा।
ऑरेंज जूस
ब्रेकफास्ट करते समय अक्सर लोग ऑरेज जूस का सेवन करते हैं। वहीं, कुछ लोग इसी के साथ दवाई भी खा लेते हैं। मगर स्टडी में पाया गया है कि ऑरेज जूस के साथ दवाई खाने से इसके डिजॉल्व होने का टाइम बढ़ जाता है साथ ही विटामिन सी के साथ दवाई खाने से और भी कई नुकसान हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप दवाई के साथ विटामिन सी वाली ड्रिंक्स का सेवन ना करें।
कोका-कोला
कोका-कोला काफी फेमस ड्रिंक है। गर्मियों में अक्सर लोग प्यास बुझाने के लिए ठंडी कोका-कोला पीना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप कोका-कोला के साथ अपनी दवाई खाते हैं तो बता दें कि ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे दवाई को डिजॉल्व होने में काफी समय लगता है।
एनर्जी ड्रिंक्स
दवाई खाने के लिए एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन करना काफी खराब माना जाता है। यह दवाई के डिजॉल्व होने के टाइम को बढ़ाता है। साथ ही इससे शरीर में दवाई का असर सही से नहीं होता।
छाछ
अगर आप छाछ, दूध के साथ दवाई का सेवन करते हैं तो यह काफी खराब माना जाता है। कुछ ही दवाई होती है जो दूध या छाछ के साथ ली जाती है जिसकी सलाह डॉ. खुद देते है। ऐसे में मरीजों को सलाह दी जाती है कि वह दवाई खाते समय सिर्फ पानी का ही सेवन करें।
यह भी पढ़ें-Health tips: गर्मियों में इन सब्जियों को खाने से शरीर रहेगा ठंडा, नहीं होगी पानी की कमी
