Birthday special: एक्टर वरुण धवन को सहना पड़ा था इस हसीना का चार बार रिजेक्शन, देखें फोटो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं। वरुण ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर बताया कि उनका यह बर्थडे खास है क्योंकि ये वर्किंग बर्थडे है।वरुण धवन के मौके पर उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बतातें है। आपको बतादें कि वरुण धवन की शादी 24 जनवरी …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं। वरुण ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर बताया कि उनका यह बर्थडे खास है क्योंकि ये वर्किंग बर्थडे है।वरुण धवन के मौके पर उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बतातें है। आपको बतादें कि वरुण धवन की शादी 24 जनवरी 2021 में नताशा दलाल से शादी हुई थी। वरुण ने शादी से पहले कई साल तक नताशा को डेट किया था।

वरुण ने बताया कि वो और नताशा बचपन से लेकर 12वीं क्लास तक सिर्फ अच्छे दोस्त थे, 12 वीं में जब वरुण को पहली बार महसूस हुआ कि शायद उन्हें नताशा से प्यार हैं।वरुण ने बताया कि दोनों साथ में ही पढ़ाई करते करते ही एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे।आपको बतादें कि वरुण धवन ने अपने दिल की बात नताशा से जब बताई तो नताशा ने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया था।नताशा ने उनके प्रपोजल को एक बार नहीं बल्कि 4 बार वरुण को रिजेक्शन दिया था। मगर वो कहते है ना की सच्चे प्यार की कभी ना कभी जीत तो होती ही है।वरुण की कोशिश आखिर कार रंग आ गई। वरुण ने हिम्मत हारी नहीं और अंत में नताशा ने उनका प्यार को स्वीकार कर लिया और आज दोनों साथ में हेप्पी मैरिड कपल हैं।यह भी पढ़ें-IAS टीना डाबी-प्रदीप गवांडे की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें वायरल, आंबेडकर की फोटो ने खींचा ध्यान

संबंधित समाचार