मुरादाबाद : एसएसपी ऑफिस के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को चक्कर की मिलक निवासी महिला ने एसएसपी ऑफिस के बाहर खुद पर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे वहां हड़कंप मच गया। मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को पकड़कर सिविल लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया। सिविल लाइंस पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी थाने बुला लिया। बाद …

मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को चक्कर की मिलक निवासी महिला ने एसएसपी ऑफिस के बाहर खुद पर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे वहां हड़कंप मच गया। मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को पकड़कर सिविल लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया। सिविल लाइंस पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी थाने बुला लिया। बाद में दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हो गया। इसके चलते पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक स्थित चउआ के मकान में रफत जहां पत्नी मोहम्मद खालिद और सीमा पत्नी मुन्ना किराए पर रहती हैं। चार दिन पूर्व किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसमें सीमा का बेटा मोइन घायल हो गया था। मोइन की तहरीर पर पुलिस ने रफत जहां के खिलाफ मुकमदा दर्ज कर लिया था। रफत जहां ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया था। इसी को लेकर सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची थी। वहां उसने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद महिला पुलिस कर्मियों उसे पकड़ लिया । इसके बाद उसे सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया।

इंस्पेक्टर सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि उन्होंने दूसरे पक्ष को भी थाने बुला लिया गया । बाद में दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हो गया। इसमें तय हुआ कि दोनों महिलाएं ही चउआ के मकान को खाली कर देंगे। इसके लिए दोनों ने एक सप्ताह का समय लिया है। लिखित समझौते के बाद पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : पांच पशु तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

संबंधित समाचार