रामपुर : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा पशु तस्कर, पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिलासपुर/रामपुर, अमृत विचार। गाय के बछड़े को काटने की तैयारी कर रहे पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक आरोपी को पैर में गोली मारकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से गाय का बछड़ा और तमंचा बरामद किया है। बाद में …

बिलासपुर/रामपुर, अमृत विचार। गाय के बछड़े को काटने की तैयारी कर रहे पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक आरोपी को पैर में गोली मारकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से गाय का बछड़ा और तमंचा बरामद किया है। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि कनकपुर के जंगल मे कुछ तस्कर गो कशी की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल खजुरिया पुलिस कनकपुर के जंगल में पहुंचकर मुखबिर के बताए अनुसार बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों द्वारा पुलिस को आता देख कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किए।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई। जिसमें एक बदमाश दानिश पुत्र हनीफ निवासी ग्राम टेहरी ख्वाजा थाना खजुरिया के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके कब्जे से एक तमंचा, तीन कारतूस, नाल में फंसा बरामद हुआ। शेष अन्य दो बदमाश अंधेरा का फायदा उठा कर मौके से भाग गए। खजुरिया पुलिस द्वारा मौके से गो कशी के लिए लाए गए गोवंशीय पशु को सकुशल बचा लिया।

मौके से गोकशी करने के उपकरण कुल्हाङी, छुरी व रस्सी बरामद की। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की पूछताछ में बताया कि आरोपी दानिश द्वारा पूछताछ में बताया कि भागने वाले व्यक्ति मुजाहिद उर्फ सोनी पुत्र दलशेर निवासी ग्राम पदपुरी थाना खजुरिया जनपद रामपुर व हफीज पुत्र मियाजान निवासी ग्राम धावनी बुजुर्ग थाना खजुरिया के हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : एसएसपी ऑफिस के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

संबंधित समाचार