सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा- जहांगीरपुरी की घटना सोची समझी साजिश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने दिल्ली के जहांगीरपुरी की घटना को सोची-समझी साजिश करार दिया है। कहा कि देश के हालात बिगाड़ने की कोशिश कुछ ताकतें कर रही हैं। इन पर सख्त कार्रवाई प्रशासन और सरकारों को करनी चाहिए। सपा के प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली के जहांगीरपुरी जाने से बैरिकेडिंग …

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने दिल्ली के जहांगीरपुरी की घटना को सोची-समझी साजिश करार दिया है। कहा कि देश के हालात बिगाड़ने की कोशिश कुछ ताकतें कर रही हैं। इन पर सख्त कार्रवाई प्रशासन और सरकारों को करनी चाहिए।

सपा के प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली के जहांगीरपुरी जाने से बैरिकेडिंग कर रोकने के बाद मुरादाबाद लौटे सांसद डॉ. एसटी हसन ने पत्रकारों से कहा कि धार्मिक जुलूसों में हथियारों का प्रदर्शन अनुचित है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पिछले दिनों मुरादाबाद में हुई घटना का जिक्र कर कहा कि कुछ लोग मुरादाबाद में भी अमन-शांति के माहौल में खलल डालने की कोशिश में थे, लेकिन जनता और प्रशासन की जागरुकता व सक्रियता ने ऐसा नहीं होने दिया।

अतिक्रमण हटाने के नाम पर बुलडोजर चलाने पर उन्होंने कहा कि दुकानों को बेवजह उजाड़ना गलत है। कहा कि अतिक्रमण हटाने की नियमानुसार प्रक्रिया है, अतिक्रमण चिह्नित कर ऐसा करने वालों को नोटिस दिया जाना चाहिए, सीधे बुलडोजर ले जाकर किसी का घर, दुकान या निर्माण ढहाना ठीक नहीं है। प्रक्रिया के तहत सब होना चाहिए। कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी जैसी घटना देश में कहीं और न हो इसके लिए सरकार कदम उठाए। धार्मिक भावना भड़काने वालों पर सरकार सख्ती करे। गंगा जमुनी तहजीब वाले देश में धार्मिक उन्माद के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बेनकाब किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एसएसपी ऑफिस के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

संबंधित समाचार