विद्या बालन ने शेयर किया Bhool Bhulaiyaa 2 का ट्रेलर, एक्ट्रेस के बिना फैंस को फिल्म लग रही Incomplete

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 का ट्रेलर मंगलवार यानि कल रिलीज हो गया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर भी फिल्म का ट्रेलर फैंस के साथ शेयर किया है। यह फिल्म 20 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी।  ट्रेलर में कॉमेडी और हॉरर का पूरा तड़का लगाने की कोशिश की गई है। …

मुंबई। कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 का ट्रेलर मंगलवार यानि कल रिलीज हो गया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर भी फिल्म का ट्रेलर फैंस के साथ शेयर किया है। यह फिल्म 20 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी।  ट्रेलर में कॉमेडी और हॉरर का पूरा तड़का लगाने की कोशिश की गई है। इसी बीच भूल भुलैया पार्ट वन की लीड एक्ट्रेस विद्या बालन ने खुद  ट्रेलर देखकर इस पर रियेक्श दिया है।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है और लिखा कि भूषण कुमार और पूरी टीम को इस हॉन्टेड कॉमेडी फिल्म के लिए बधाई। ट्रेलर जाना पहचाना लग रहा है…हाहा…इस रोलर कोस्टर की सवारी को फिर से महसूस करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं।

एक्ट्रेस ने ट्रेलर पोस्ट करते ही फैंस कमेंट्स करने लगे। फैंस को उनके बिना ये फिल्म अधूरी लग रही है। एक फैन ने कहा कि भूल भूलैया आपके बिना अधूरी है। दूसरे ने लिखा कि हमारे लिए भूल भुलैया माने मोंजोलिका और मोंजोलिका माने विद्या और विद्या अगर न हो तो हमको ऐसे भूल भुलैया मे जाना ही नहीं। खैर टीम को शुभकामनाएं।

पढ़ें- ‘Bhool Bhulaiyaa 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 20 मई को बड़े पर्दे पर आएगी फिल्म, फैंस ने TRAILER देखकर खिलाड़ी कुमार को किया MISS

संबंधित समाचार