गो आश्रय स्थल पर बिना चारे-पानी के तड़प रहे गोवंश, सामाजिक कार्यकर्ता ने डीएम को लिखा पत्र
उन्नाव। सिकंदरपुर सरोसी विकासखंड के अंतर्गत गौ आश्रय स्थान बुलंदपुर ( बेधनू ) में पशु प्यास और भूंख से तड़प रहे है। जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी आंख मूंदे हुए है। इस आशय का एक शिकायती पत्र सामाजित कार्यकर्ता कफील अहमद ने आज जिलाधिकारी उन्नाव को देकर लापरवाही करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्यवाही करने …
उन्नाव। सिकंदरपुर सरोसी विकासखंड के अंतर्गत गौ आश्रय स्थान बुलंदपुर ( बेधनू ) में पशु प्यास और भूंख से तड़प रहे है। जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी आंख मूंदे हुए है। इस आशय का एक शिकायती पत्र सामाजित कार्यकर्ता कफील अहमद ने आज जिलाधिकारी उन्नाव को देकर लापरवाही करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है तथा भूंख प्यास से मर रहे पशुओं के लिए चारा व पानी का इंतज़ाम करने की भी मांग की है ।
वहीं जब इस संबंध में मुख्य पशुचिकित्सा अधिककरी निर्मल कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि संबधित गौआश्रय स्थल पर टीम भेजकर निरीक्षण कराया गया है। दरसल गौशाला में पेयजल हेतु बोरिंग की व्यवस्था नही है । जल्द ही चारा और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
वही सीवीओ निर्मल कुमार ने बताया कि आज उन्होंने लगभग आधा दर्जन ग्राम प्रधानों व समाजसेवियों से गौवंशो के लिए भूंसा दान करने की अपील भी की है। इस समय भूंसे की कमी और महंगाई के चलते भूंसे की किल्लत बनी हुई है इसलिए ज्यादातर गौशालाओ में इस प्रकार की शिकायतें सुनने में आ रही है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: गो आश्रय स्थल में प्यास से तड़प रहे थे गोवंश, डीएम के निर्देश पर पहुंचे एसडीएम ने भरवाया पानी
