अजय देवगन-किच्चा सुदीप के हिंदी विवाद में Sonu Sood ने दी अपनी राय, कहा- ‘भारत में सिर्फ एक ही भाषा है’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के रिलीज होने से पहले वह साउथ स्टार किच्चा सुदीप को लेकर शब्दों के जाल में फंस गए। दो एक्टर्स के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के रिलीज होने से पहले वह साउथ स्टार किच्चा सुदीप को लेकर शब्दों के जाल में फंस गए। दो एक्टर्स के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई है। इस मुद्दे पर कई सेलेब्स अपनी राय दे रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इस मामले पर राय दी है।

सोनू सूद ने कहा कि भारत में सिर्फ एक ही भाषा है। एक्टर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हिंदी को सिर्फ राष्ट्रभाषा कहा जा सकता है।’

भारत की एक ही भाषा है: सोनू सूद

एक्टर ने कहा कि भारत की एक ही भाषा है और वो है एंटरटेनमेंट और इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस इंडस्ट्री से हो। अगर आप लोगों को एंटरटेन करोगे तो वो आपको प्यार करेंगे, आपकी रिस्पेक्ट करेंगे और फिर आपको एक्सेप्ट करेंगे।

उन्होंने कहा कि फिल्ममेकर्स को अब दर्शकों की संवेदनशीलता को समझना होगा। उनकी रिस्पेक्ट करनी होगी। क्योंकि अब वो दिन चले गए जब लोग कहा करते थे अपना दिमाग पीछे छोड़ दो, क्योंकि लोग अब अपना दिमाग नहीं छोड़ेंगे और किसी भी फिल्म के लिए हजार रुपये खर्च नहीं करेंगे। लोग अब सिर्फ अच्छे सिनेमा को ही स्वीकार करेंगे।

ऐसे शुरू हुई थी बहस

एक्टर किच्चा सुदीप ने हिंदी को लेकर कहा था कि हिंदी अब एक राष्ट्रभाषा नहीं रह गई है। इस पर अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन’। इसके बाद सुदीप ने फिर से रिएक्ट करते हुए कहा था कि मैंने अपनी बात को किसी दूसरे संदर्भ में कहा था।

पढ़ें-Aamir Khan ने शेयर की अपनी ‘कहानी’, ‘Laal Singh Chaddha’ का गाना हुआ रिलीज

संबंधित समाचार