बलिया: स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत, मचा कोहराम
बलिया। जिले में गणवार थाना क्षेत्र में गुरूवार को स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नारायनपाली गांव निवासी अमरनाथ दुबे (44) और अभय नारायण प्रजापति (31) बलिया से गांव जा रहे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक …
बलिया। जिले में गणवार थाना क्षेत्र में गुरूवार को स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नारायनपाली गांव निवासी अमरनाथ दुबे (44) और अभय नारायण प्रजापति (31) बलिया से गांव जा रहे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक में टक्कर मार दिया।
इस हादसे में अभय नारायण सड़क पर गिर गए, जबकि अमरनाथ गड्ढे में जा गिरे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें- काशीपुर: रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, ड्राइवर हिरासत में
