गाजियाबाद: हिंडन एयरपोर्ट से पांच शहरों के लिये मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट, जानें कब से शुरू होगी उड़ान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गाजियाबाद। हिंडन एयरपोर्ट से पांच और शहरों के लिए जल्द ही उड़ानें शुरू हो सकेंगी। हिंडन एयरपोर्ट से उत्‍तराखंड, पंजाब और राजस्‍थान के लिए उड़ान शुरू करने की तैयारी है। एयरपोर्ट अथारिटी ने कंपनियों को सेवा देने के लिए आमंत्रित किया है। उम्मीद है, साल के अंत तक सभी पांच शहरों के लिए उड़ानें शुरू …

गाजियाबाद। हिंडन एयरपोर्ट से पांच और शहरों के लिए जल्द ही उड़ानें शुरू हो सकेंगी। हिंडन एयरपोर्ट से उत्‍तराखंड, पंजाब और राजस्‍थान के लिए उड़ान शुरू करने की तैयारी है। एयरपोर्ट अथारिटी ने कंपनियों को सेवा देने के लिए आमंत्रित किया है। उम्मीद है, साल के अंत तक सभी पांच शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो सकेंगी।

पिथौरागढ़ के लिए अगले माह से उड़ान सेवा शुरू होने की पूरी संभावना है। इस रूट पर पहले भी उड़ान संचालित हो रही थीं। वहीं, पंजाब और राजस्‍थान के शहरों को उड़ान शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की ओर एयरलाइंस कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

बहरहाल, हिंडन एयरपोर्ट से हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, पंजाब के शहर पठानकोट, लुधियाना और भठिंडा और राजस्थान के श्रीगंगानगर के लिए सीधी उड़ान सेवा संचालित करने के लिए कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में छह महीने से ज्यादा समय लगेगा।

पढ़ें-  एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले काल बैसाखी तूफान में फंसा स्पाइसजेट का विमान, 40 यात्री घायल

संबंधित समाचार