रायबरेली: कलेक्ट्रेट के बाद महिला चिकित्सालय को संगम अस्पताल ने दिया आरओ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। पहले कलेक्ट्रेट में आने वाले फरियादियों की प्यास बुझाने के लिए आरओ लगवाया अब महिला चिकित्सालय में मरीजों ने लिए संगम अस्पताल ने आरओ लगवाया है। अपनी जनसेवा के लिए चर्चित इस अस्पताल के संचालक आदिल खान के इस कार्य की सराहना चिकित्सालय स्टाफ ने की है । करीब पंद्रह दिन पहले कलेंकट्रेट में …

रायबरेली। पहले कलेक्ट्रेट में आने वाले फरियादियों की प्यास बुझाने के लिए आरओ लगवाया अब महिला चिकित्सालय में मरीजों ने लिए संगम अस्पताल ने आरओ लगवाया है। अपनी जनसेवा के लिए चर्चित इस अस्पताल के संचालक आदिल खान के इस कार्य की सराहना चिकित्सालय स्टाफ ने की है ।

करीब पंद्रह दिन पहले कलेंकट्रेट में फरियादियों की प्यास बुझाने के लिए इस अस्पताल ने आरओ लगवाया था। तब कलेक्ट्रेट में पीने के पानी के लोग इधर उधर परेशान रहते थे। उसके बाद गुरुवार को जिला राजकीय महिला चिकित्सालय ने मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है।

इस आरओ प्लांट का उद्घाटन महिला सीएमएस डॉ. रेनू चौधरी ने किया है। इस मौके प्रमुख रूप से डॉ किफ़ायत उल्ला, डॉ. हामिद, डॉ. इरसाद, पुनीत श्रीवास्तव और अल्फराज आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: जिला महिला चिकित्सालय में बच्चों को दवा पिलाकर हुआ मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ

संबंधित समाचार