गोरखपुर: पिपराइच मार्ग पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। शनिवार को थाना शाहपुर क्षेत्र के पादरी बाजार रोड़ पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान, “स्वच्छ गोरखपुर सुन्दर गोरखपुर” एवं सुगम यातायात के क्रम में अतिक्रमण किये हुए ठेला कुलचे, बढ़ी हुई दुकानें, मकान के आगे बढ़ाकर कब्जा किये हुए, सामान रखकर, बोर्ड लगाकर रोड का अतिक्रमण तथा शहर को …

गोरखपुर। शनिवार को थाना शाहपुर क्षेत्र के पादरी बाजार रोड़ पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान, “स्वच्छ गोरखपुर सुन्दर गोरखपुर” एवं सुगम यातायात के क्रम में अतिक्रमण किये हुए ठेला कुलचे, बढ़ी हुई दुकानें, मकान के आगे बढ़ाकर कब्जा किये हुए, सामान रखकर, बोर्ड लगाकर रोड का अतिक्रमण तथा शहर को जाम से मुक्त करने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर के निर्देशन में पादरी बाजार चौराहा से पप्पू कटरा पिपराइच रोड तक चलाया गया।

बता दें कि इस मार्ग पर जो भी अवैध अतिक्रमण किए थे, उन्हें जेसीबी से तोड़ा गया। साथ ही हिदायत दिया गया कि दोबारा लगाने पर दुगना जुर्माना काटा जाएगा। आज अतिक्रमण हटाओ अभियान में जुर्माना 2500 सौ रुपया काटा गया । इस दौरान मौके पर उपस्थित अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा,क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक जे.पी. सिंह, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सीपी सिंह, निरीक्षक यातायात श्यामानंद राय, प्रभारी निरीक्षक शाहपुर रणधीर मिश्रा, पादरी बाजार चौकी इंचार्ज संतोष सिंह तथा नगर निगम की टीम एवं पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे। इस अभियान में स्थानीय नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।

पढ़ें-लखीमपुर-खीरी: रुपये के विवाद में छोटे भाई ने टाई से गला दबाकर की बड़े भाई की हत्या

संबंधित समाचार