बहराइच: जरा सी बारिश में सड़कें बनी तालाब, लोगों ने किया प्रदर्शन जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। हुजूरपुर के जिगनिया महिपाल सिंह के कुट्टी बाजार में कुट्टी बाजार से खुटेहना मार्ग जर्जर है। जरा सी बारिश में सड़कें तालाब बन जाती हैं। ग्राम वासियों ने कई बार शिकायत के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया है। प्रशासन में बैठे आला अधिकारियों व विधायक से भी ग्राम वासियों ने शिकायत की …

बहराइच। हुजूरपुर के जिगनिया महिपाल सिंह के कुट्टी बाजार में कुट्टी बाजार से खुटेहना मार्ग जर्जर है। जरा सी बारिश में सड़कें तालाब बन जाती हैं। ग्राम वासियों ने कई बार शिकायत के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया है।

प्रशासन में बैठे आला अधिकारियों व विधायक से भी ग्राम वासियों ने शिकायत की लेकिन मार्ग का उद्धार नहीं हो सका पिछले 10 साल से मार्ग का निर्माण नहीं हो सका है। ग्राम प्रधान के द्वारा भी जल निकासी के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया।

जिगनिया महिपाल सिंह के कुट्टी बाजार में आने वाले प्रतिदिन हजारों राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि गंदे पानी में लोग खुद उतर कर प्रशासन में बैठे आला अधिकारियों को चेताने के लिए प्रदर्शन किया और अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर समस्या का तत्काल निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर डब्लू सिंह, नान बाबू यादव, अनिल जायसवाल,धर्मेंद्र प्रताप सिंह,राजेश यादव, राजेश मिश्रा, शिवांशु सिंह, हनुमान प्रसाद, मनोज, खुशीराम प्रजापति, सुखदेव, सौरभ सिंह, रियासत अली,संजय मौर्य, हेमू सिंह मौजूद रहें।

पढ़ें-वाराणसी: बारिश के लिए तरस रही काशी, गंगा का जलस्तर पहुंचा 56 मीटर से नीचे

संबंधित समाचार