लखीमपुर-खीरी: पिता बोला, हत्यारोपी मुकदमे में समझौता करने का बना रहे थे दबाव सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या
लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। शहर निवासी हार्डवेयर व्यापारी जयप्रकाश मिश्रा की हत्या के बाद से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। तीन साल पहले होली के दिन मृतक के भाई राजन मिश्रा की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता का आरोप है कि जमानत पर जेल से छूटे मोहल्ला प्रकाश नगर निवासी …
लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। शहर निवासी हार्डवेयर व्यापारी जयप्रकाश मिश्रा की हत्या के बाद से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। तीन साल पहले होली के दिन मृतक के भाई राजन मिश्रा की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता का आरोप है कि जमानत पर जेल से छूटे मोहल्ला प्रकाश नगर निवासी दो सगे भाई मुकदमे में लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे थे, लेकिन समझौते से इंकार कर दिया गया था। इससे खुन्नस खाए दोनों भाइयों ने उनके बेटे की हत्या भाड़े के बदमाशों से कराई है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
सोमवार की रात आनंद टॉकीज रोड पर पान की दुकान पर खड़े शहर के मोहल्ला निर्मल नगर निकट दुर्बल आश्रम निवासी जय प्रकाश मिश्रा की हत्यारों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी और उसे गोली भी मारी थी। घटना के बाद हत्यारे हवा में असलहे लहराते हुए भाग निकले थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं। फुटेज से हत्यारों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। मृतक के पिता राजकुमार मिश्रा ने बताया कि उनके चार पुत्र थे। पुत्रियां नहीं हैं।
उनके बड़े पुत्र राजन मिश्रा की हत्या तीन साल पहले गोली मारकर कर दी गई थी। दूसरे पुत्र जय प्रकाश की हत्यारों सोमवार की देर रात चाकुओं से गोदकर और गोली मारकर हत्या कर दी। एक बेटे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने दुर्बल आश्रम निवासी बड़े तिवारी, राजा मिश्रा व उसके भाई रिंकू मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
राजा और उसका भाई रिंकू जेल से जमानत पर छूटे हुए हैं। पिता राजकुमार मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि राजा मिश्रा, रिंकू मिश्रा व आदित्य मिश्रा ने रुपयों की सुपारी देकर भोला पुत्र शैलेश से मुखबरी कराकर नामजद आरोपियों से हत्या करवा दी। राजा व रिंकू मृतक जय प्रकाश मिश्रा पर राजीनामा का दबाव बना रहे थे, लेकिन उन्होंने राजीनामा करने से इंकार कर दिया था।
इसी रंजिश में दोनों भाईयों ने मिलकर पुत्र जयप्रकाश की हत्या कराई है। उन्होंने विनय वाल्मीकि पुत्र हनुमान, वरुण पुत्र संजय बाल्मीकी, दीपक पुत्र बैजू निवासी गोटैय्याबाग, हरिजन बस्ती, अर्जुन पुत्र चुन्ना उर्फ कमलेश वाल्मीकि निवासी निघासन रोड हरिजन बस्ती और राजा व उसके भाई रिंकू मिश्रा निवासी प्रकाश नगर सहित सात लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को नामजद कर हत्या की तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मृतक के नौकर भोला उर्फ हर्ष गुप्ता को हिरासत में लिया है। अन्य हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं चढ़े हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद ही घटना के पीछे के कारणों का सही पता चल सकेगा।
सीसीटीवी फुटेज से हुई हमलावरों की पहचान
हत्या की सूचना के बाद घटनास्थल पर एसपी संजीव सुमन, एएसपी अरुण कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में हमलावरों की फुटेज कैद हुई है, जिसके आधार पर हत्यारों की पहचान कर ली गई है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। टीमें संभावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
मृतक के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमें
एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक जय प्रकाश मिश्रा और उसका भाई राजन मिश्रा आपराधिक किस्म का था। दोनों के खिलाफ सदर कोतवाली में संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता ने राजन मिश्रा हत्याकांड में जेल से छूटे आरोपियों पर सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप लगाया है। मामले की हर पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर-खीरी: लोहे की रॉड, खुकरी से की गई थी प्रबोध की हत्या, सुपारी किलर समेत दो और आरोपी गिरफ्तार
