इटावा: पुलिस हिरासत से फरार कैदी हुआ गिरफ्तार
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे एक विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से फरार हो गया मगर पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी से उसे कुछ ही देर में हिरासत में ले लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कैदी रंजीत यादव को दो पुलिसकर्मी बस से बीती रात इटावा जिला कारागार मे दाखिल करने …
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे एक विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से फरार हो गया मगर पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी से उसे कुछ ही देर में हिरासत में ले लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कैदी रंजीत यादव को दो पुलिसकर्मी बस से बीती रात इटावा जिला कारागार मे दाखिल करने के लिए ला रहे थे।
बस स्टैंड पर उतरने के बाद मालगोदाम के पास कैदी दोनों पुलिसकर्मियों को चकमा देकर के फरार हो गया।
कैदी के फरार होने के बाद दोनों पुलिसकर्मी अचरज में पड़ गए और इधर उधर तलाश में जुट गए लेकिन विचाराधीन कैदी जिस कालोनी में घुसा वह बंद कालोनी थी इसलिए वह मौके से फरार होने में कामयाब नही हो सका है ।
कैदी के फरार होने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग भी दोनों पुलिसकर्मियों की मदद के लिए अपने अपने घरों से बाहर निकल आये।
रंजीत फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला हिमायू का रहने वाला है।
ऐसा कहा जाता है कि रंजीत का दिबियापुर क्षेत्र की किसी लड़की से 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और लड़की के ही बुलावे पर वह दिबियापुर गया हुआ था जहां पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें-हरदोई: बाइक सवार को बचाने मे डंपर, टेंपो की जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मौत, दस घायल
