रुद्रपुर: केदारनाथ के लिए हेली सर्विस बुक करा रहे हैं तो रहें सावधान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम आपसे ठगी हो सकती है। फर्जी बुकिंग साइटें बनाकर साइबर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं। एसएसपी, एसटीएफ, अजय सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर बुकिंग को लेकर बाहरी राज्यों के लोगों के साथ ज्यादा ठगी हो रही है। कुछ मामले संज्ञान में आये …

रुद्रपुर, अमृत विचार। केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम आपसे ठगी हो सकती है। फर्जी बुकिंग साइटें बनाकर साइबर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं। एसएसपी, एसटीएफ, अजय सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर बुकिंग को लेकर बाहरी राज्यों के लोगों के साथ ज्यादा ठगी हो रही है। कुछ मामले संज्ञान में आये हैं। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। सोशल मीडिया पर भी इसका प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है।
ऐसे होती है ठगी

साइबर ठग केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने के लिए फर्जी वेबसाइटों का सहारा लेते हैं। इनके द्वारा साइट पर एक नंबर दिया होता है, जिसमें लोगों द्वारा बुकिंग कॉल करने पर ये ठग आधार कार्ड व अन्य कागजात मांगते हैं। उसके बाद किराये के रुपये खाते में जमा करने को कहते है। रुपये जमा होने के बाद ये ठग कुछ लोगों को फर्जी टिकट भेज देते हैं, जिसकी जानकारी लोगों को हेलीकॉप्टर लैंडिग स्थान पर पहुंचने पर होती है। वहीं, कई केसों में यह लोग रुपये जमा होने के बाद टिकट भी नहीं भेजते और नंबर बंद कर लेते है।

आधिकारिक साइट से कराएं बुकिंग
एसएसपी, एसटीएफ, अजय सिंह का कहना है कि केदारनाथ जाने के लिए हेली सर्विस चाहिए तो राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से ही हेली सेवा बुक करें। आधिकारिक साइट पर ही टिकट बुक कराएं। अगर टिकट उपलब्ध नहीं है तो अन्य साइटों पर न जाएं। साइबर ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर उन पर हेली बुकिंग दिखाकर ठग रहे हैं। इस तरह के मामलों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा। हेली सेवा बुकिंग के लिए जारी किसी भी खाते में रकम भेजने से पूर्ण उसकी जांच भी कर लें।

संबंधित समाचार