आगरा: नो एंट्री में घुसे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने मचाया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। थाना सदर के रोहता क्षेत्र में नो एंट्री में दौड़ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना मलपुरा के इटोरा गांव निवासी 24 वर्षीय …

आगरा। थाना सदर के रोहता क्षेत्र में नो एंट्री में दौड़ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार थाना मलपुरा के इटोरा गांव निवासी 24 वर्षीय महेश सिंह पुत्र मुरारी लाल संजय प्लेस में एक निजी अस्पताल में ओटी हेड था। महेश सुबह साढ़े आठ बजे घर से अस्पताल जाने के लिए निकला था। इसी दौरान रोहता पंजाब नेशनल बैंक के पास तेज गति से आ रहे दो ट्रकों ने उसे टक्कर मारकर रौंद दिया। हादसे में महेश की मौके पर ही मौत हो गयी।

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना सदर पुलिस समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाते हुए जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ सदर राजीव कुमार के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें- बिजनौर: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

संबंधित समाचार