भाजपा ने कश्मीरी पंडितों के साथ किया धोखा: सचिन सावंत
मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कश्मीरी पंडितों के हितों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। सावंत ने एक बयान में कहा, श्रीनगर में एक युवा पंडित राहुल भट की हत्या उनके कार्यालय में कर दी गयी जिससे कश्मीरी पंडितों के सपने चकनाचूर हो गए। …
मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कश्मीरी पंडितों के हितों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। सावंत ने एक बयान में कहा, श्रीनगर में एक युवा पंडित राहुल भट की हत्या उनके कार्यालय में कर दी गयी जिससे कश्मीरी पंडितों के सपने चकनाचूर हो गए। भाजपा कश्मीरी पंडितों की वर्तमान दुर्दशा के लिए जिम्मेदार है। पिछले आठ वर्षों में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में बने रहने के लिए समुदाय की दुर्दशा का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाते समय मोदी ने वायदा किया था कि कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो जाएगा और पंडित घर लौट आएंगे।
ये भी पढ़ें- सतीश पूनियां ने आज पीएम मोदी से की मुलाकात, राज्य के विषयों पर हुई चर्चा