रायबरेली: चुरवा हनुमान मंदिर पर लगा भक्तों का तांता, राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। जेठ माह के पहले मंगलवार पर पूरा जिला हनुमान जी की भक्ति में डूबा है। मंदिरों में भारी भीड़ है। रायबरेली लखनऊ की सीमा चुरवा बार्डर पर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर की भीड़ ने राजमार्ग के आवागमन को प्रभावित कर रखा है। मंगलवार सुबह से ही मंदिरों में पूजन, दर्शन चल रहा है। पूरे …

रायबरेली। जेठ माह के पहले मंगलवार पर पूरा जिला हनुमान जी की भक्ति में डूबा है। मंदिरों में भारी भीड़ है। रायबरेली लखनऊ की सीमा चुरवा बार्डर पर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर की भीड़ ने राजमार्ग के आवागमन को प्रभावित कर रखा है।

मंगलवार सुबह से ही मंदिरों में पूजन, दर्शन चल रहा है। पूरे जिले में जगह जगह भंडारा चल रहा है। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे चुरवा बार्डर पर स्थित हनुमान जी के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी हुई है। चिलचिलाती धूप में सड़क पर लोग घंटो से नंगे पैर खड़े है।

मंदिर के आसपास भारी भीड़ है। जिससे राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों को रेंगकर निकलना पड़ रहा है। उधर ऊंचाहार के बूढ़े बाबा मंदिर मिर्जापुर ऐहारी में भी सुबह से ही भारी भीड़ है । यहां पर मेला लगा हुआ है। जबकि सरेनी के गेगासों गंगा घाट पर स्थित मंदिरों में भी भीड़ है। जगह जगह सुंदर काण्ड , हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है ।

पढ़ें- जानें इस हनुमान मंदिर में क्यों है भक्तों‍ की आस्था…

संबंधित समाचार