शाहजहांपुर: सीएम योगी का फरमान तो अवैध पार्किंग हटाने दौड़े अफसर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, शाहजहांपुर। अवैध पार्किंग जाम की मुख्य वजह है। आए दिन जाम लगते हैं, जिससे लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अब किसी भी दशा में अवैध पार्किंग नहीं होनी चाहिए। जहां-जहां अवैध पार्किंग हैं, उनको तत्काल हटाया जाए। अवैध पार्किंग को लेकर मुख्यमंत्री का फरमान मिलते ही अफसर सड़कों पर …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। अवैध पार्किंग जाम की मुख्य वजह है। आए दिन जाम लगते हैं, जिससे लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अब किसी भी दशा में अवैध पार्किंग नहीं होनी चाहिए। जहां-जहां अवैध पार्किंग हैं, उनको तत्काल हटाया जाए। अवैध पार्किंग को लेकर मुख्यमंत्री का फरमान मिलते ही अफसर सड़कों पर दौड़ पड़े। सड़क किनारे खड़े वाहनों को तत्काल हटाया और चेतावनी दी कि अगर दोबारा वाहन खड़ा पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

सीएम के निर्देश पर गुरुवार को एडीएम प्रशासन राम सेवक दि्वेदी, सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह और सीओ सिटी टी सरवणन ने संयुक्तरूप से कार्रवाई की। सुबह करीब 11 बजे अफसरों ने खिरनी बाग से पीडब्ल्यूडी चौराहा तक अवैध रुप से खड़े वाहनों को हटवाया। प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

कार्रवाई के दौरान दुकानदार और वाहन स्वामियों को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा वाहन खड़े पाए गए तो दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश है कि किसी भी दशा में अवैध पार्किंग नहीं होनी चाहिए। साथ ही बाजार में दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई कि अपने दुकानों के आग वाहन न खड़ा होने दें। खुद ही ध्यान दें नहीं तो कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पुलिस की टीम शहर में भ्रमण कर व्यापारियों को चेतावनी दी। साथ ही प्रचार वाहन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया।

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ईमानदार लईक को पूर्व चेयरमैन तनवीर ने किया सम्मानित

संबंधित समाचार