रायबरेली: नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा कि यदि मेरा घर अतिक्रमण में आता है तो उसे पहले गिराए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। बछरावां में अतिक्रमण हटाने को लेकर केवल औपचारिकता निभाने पर व्यापारी और नगर पंचायत अध्यक्ष ने मिलकर जिम्मेदार अधिकारियों को आड़े हाथ लिया है। चेयरमैन ने यहां तक कहा कि यादि मेरा घर अतिक्रमण में है, तो पहले उसे गिराया जाए, किंतु अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध कार्रवाई हो। नगर पंचायत बछरावां के नवीन भवन …

रायबरेली। बछरावां में अतिक्रमण हटाने को लेकर केवल औपचारिकता निभाने पर व्यापारी और नगर पंचायत अध्यक्ष ने मिलकर जिम्मेदार अधिकारियों को आड़े हाथ लिया है। चेयरमैन ने यहां तक कहा कि यादि मेरा घर अतिक्रमण में है, तो पहले उसे गिराया जाए, किंतु अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध कार्रवाई हो।

नगर पंचायत बछरावां के नवीन भवन में अतिक्रमण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें व्यापारियों द्वारा मांग की गई कि लालगंज रोड पर ओवरब्रिज के नीचे रेलवे फाटक से लेकर शिवगढ़ रोड तक अवैध अतिक्रमण पूरी तरह शासन प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार हटाया जाए और नाले के उस पार ही सीमांकित किया जाए। वहीं चौराहे पर फल विक्रेताओं के अवैध अतिक्रमण व किराए पर उठाए गए अवैध अतिक्रमण को खाली करने की मांग की गई। मांग में यह रखा गया कि फल विक्रेता दिन में ठेला लाकर लगाएं और शाम को अपना ठेला लेकर चले जाएं। साथ ही साथ महाराजगंज रोड तिराहे से लेकर सैयद बाबा की पुलिया तक दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग किया।

बछरावां के चौदह तालाबों को भू माफियाओं के द्वारा पाट दिया गया है

इस बीच नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी ने बताया कि अगर हमारे द्वारा कोई अवैध अतिक्रमण किया गया हो य हमारा घर तालाब में हो तो सबसे पहले गिराया जाए क्योंकि बछरावां के चौदह तालाबों को भू माफियाओं के द्वारा पाट दिया गया है। जिससे बरसात में पूरा कस्बा डूब जाता है और मुख्य मार्ग जलभराव के कारण प्रतिवर्ष नष्ट हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि इन तालाबों को अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराया जाए, अन्यथा अतिक्रमण के नाम पर खानापूरी बंद हो। अध्यक्ष और व्यापारियों के तेवर देखकर एसडीएम कोई जवाब नहीं दे पाए।

आयोजित बैठक में उप जिलाधिकारी महोदय के निवेदन पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने देवपुरी स्थित गौशाला में भूसा के लिए बीस हजार रूपए व गुड़ के लिए दो हजार रूपए का दान देकर शुरुआत की है। इस बैठक में एसडीएम, नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह, वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार वर्मा, व्यापारियों मे व्यापार मंडल संरक्षक चंद्र प्रकाश गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. विजयपाल यादव, ओमिक सोनी, नीरज साहू, मनोज मिश्रा व संतोष कुमार वर्मा आदि दर्जनों व्यापारीगण मौजूद रहे।

पढ़ें-बहराइच: आर्थिक तंगी से परेशान ग्रामीण ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा

संबंधित समाचार